मुजफ्फरनगर,एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर पुलिस ने गंग नहर हादसे में हुई तीन युवकों की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए खौफनाक साजिश को अंजाम देने वाले पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहां बीते 17 अप्रैल को गंग नहर से एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई थी। जिसमे से 3 युवकों के शव बरामद किए गए थे। तीनों मृतक युवक सोनीपत हरियाणा के रहने वाले थे। घटनास्थल पर देखने से लग रहा था कि यह एक सड़क हादसा है जिसमें कांवड़ मार्ग से जा रही स्कॉर्पियो कार गंग नहर में जा गिरी जिसके बाद कार सवार तीनों युवकों की गंग नहर में डूबने से मौत हुई है । लेकिन तभी से कार और घटना स्थल पर मिले कुछ सुराग मामले में संदेह पैदा कर रहे थे। जिसे लेकर पुलिस ने जब गहनता से जांच पड़ताल की तो मामला ट्रिपल मर्डर का निकला ।
पुलिस ने इस तिहरे हत्या कांड के पांच आरोपियों हामिद उर्फ गाली , जितेन्द्र उर्फ़ जीतू , सतपाल , नवीन और जितेन्द्र उर्फ़ सीटू को गिरफ्तार कर लिया है। इनके चार अन्य साथी अभी भी फरार हैं। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुये बताया कि 17 अप्रैल को थाना खतौली क्षेत्र की गंगनहर एक स्कार्पियो गाड़ी डूबी हुई थी। इसके संबंध में जब गहनता से तफ्तीश की गई तो पता चला कि ये एक्सीडेंट नहीं था। बल्कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत तीन लोगों की हत्या की गई थी। आरोपियों ने घटना को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया है। जिसको लेकर आरोपियों ने तीनों युवकों को पहले एक ट्यूबवेल पर ले जाकर ट्यूबवैल के होद में डुबोकर तीनों की हत्या की थी जिसके बाद तीनों के शवों को एक स्कॉर्पियो कार में रखकर कार को गंग नहर में फेंक दिया गया था। ताकि पूरा मामला सड़क हादसा लगे। मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को तिहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
सतपाल अंतिल (एसपी सिटी ) ने बताया कि 17 अप्रैल को थाना खतौली क्षेत्र की गंगनहर में एक स्कार्पियो गाड़ी डूबी हुई थी। इसके संबंध में जब गहनता से तफ्तीश की गई तो पता चला कि ये एक्सीडेंट नहीं था। बल्कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत तीन लोगों की हत्या की गई थी। आरोपियों ने घटना को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया है।
आरोपी नवीन मालिक ने घटना को अंजाम देने के बारे में बताया कि उन्होंने बिट्टू और प्रवेश की हत्या की थी उसके बाद भी मुझे मारने की फिराक में थे इसलिए हमने इस घटना को अंजाम दिया यह तरीका ऐसे ही दिमाग में आ गया था कि इस तरह करेंगे तो हादसा लगेगा ।