लखनऊ: मोहनलाल गंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर को मंगलवार रात मड़ियांव में गोली मारे जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया. पुलिस अधिकारियों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और छानबीन शुरू की. आयुष और वारदात के वक्त उसके साथ मौजूद उसके साले आदर्श ने बताया कि दोनों टहल रहे थे तभी काले रंग की कार सवार चार-पांच बदमाश आए और उन्होंने आयुष को सीने में बाईं तरफ गोली मार दी. हालांकि, जांच में पूरा मामला फर्जी निकला. पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस घटना का खुलासा करते हुए आयुष और उसके साले आदर्श के खिलाफ मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि, आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रची थी और आदर्श से अपने ऊपर गोली चलवाई. फिलहाल, आयुष मोबाइल बंद करके गायब है. उसकी तलाश की जा रही है, जबकि आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयुष के घर से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुई है.


परिवार से अलग रहता था आयुष


पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि, आयुष ने करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी. परिवार के सदस्यों की इच्छा के बगैर शादी करने के चलते वह मड़ियांव में किराए का मकान लेकर अलग रहता था. आयुष के साथ उसका साला बहराइच निवासी आदर्श भी रहता था. आयुष और उसकी पत्नी का सांसद व परिवार के अन्य सदस्यों से मेलजोल नहीं था. मंगलवार रात आदर्श ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर उसे गोली मारे जाने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जिस जगह घटना हुई, वह अंधेरी और सुनसान थी. वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था.


इस तरह पुलिस को शक हुआ


आयुष के मकान के पास ही एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा था. पुलिस ने कैमरे की फुटेज निकलवाई तो आदर्श और आयुष को एक साथ बाहर निकलते देखा. कुछ देर बाद आदर्श के अकेले घर लौटते की तस्वीरें मिली. फुटेज में आदर्श अपनी कमर के पिछले हिस्से में असलहे जैसा कुछ छिपाने का प्रयास करता दिख रहा है. वह अपने घर गया और 10-12 सेकंड बाद ही दौड़ते हुए बाहर की तरफ भागा. उसकी इन गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ. आदर्श से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि तीन-चार लोग काले रंग की कार से आए और आयुष को गोली मार कर भाग गए. उधर, अस्पताल में आयुष ने भी कुछ ऐसी ही जानकारी दी.


विरोधियों को फंसाने के लिये खुद पर चलवाई गोली


हालांकि, पुलिस ने दोनों को सवाल-जवाब में उलझाया तो उनके बयान गड़बड़ा गए. पुलिस ने आयुष के घर की तलाशी ली तो वहां एक पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद आदर्श से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच कुबूल कर लिया. आदर्श ने बताया कि आयुष ने ही उसे खुद पर गोली चलाने के लिए कहा था. आयुष ने ऐसा क्यों किया? इस सवाल के जवाब में आदर्श ने कहा कि आयुष अपने चार-पांच विरोधियों को फंसाना चाहता था इसलिए खुद पर हमले की साजिश रची. उसने चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने के लिए साजिश रचने की जानकारी दी. हालांकि, आयुष इन लोगों को क्यों फंसाना चाहता था? इन लोगों से आयुष की क्या दुश्मनी थी? इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस आयुक्त का कहना है कि आयुष की गिरफ्तारी के बाद इस बारे में जानकारी की जाएगी.


सांसद ने कहा बेटे ने गलत किया


भाजपा सांसद कौशल किशोर ने आयुष के अपने विरोधियों को जानलेवा हमले की साजिश में फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने के खुलासे पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि, आयुष ने ऐसा किया तो गलत किया. इसके लिए जो भी कानूनी प्रावधान है उसके तहत कार्यवाही की जानी चाहिए.


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फोन बंद करके गायब हो गया शातिर आयुष


आयुष को ट्रामा सेंटर से सुबह करीब 4 बजे डिस्चार्ज किया गया था. आयुष को उसका भाई अपनी सुपुर्दगी में ले गया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आयुष की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस का कहना है कि आयुष गिरफ्तारी के डर से मोबाइल बंद करके गायब हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.


पिस्टल से आ रही गन पाउडर की महक में खोली सांसद पुत्र की झूठी कहानी


मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर को गोली मारने के मामले में पुलिस को पहला सुराग उसके साले आदर्श के घर से बरामद पिस्टल से मिला. दरअसल पिस्टल से गन पाउडर की महक आ रही थी. पुलिस ने पिस्टल की नाल सूंघी तो गन पाउडर की महक से साफ हो गया कि इस पिस्टल से कुछ घंटों पहले फायर किया गया है. पुलिस ने आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और आयुष की झूठी कहानी की पोल खोल कर रख दी. फिलहाल आयुष अपना मोबाइल फोन बंद करके गायब है और पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें.


हंगामे के बीच विधानसभा में बजट के प्रस्ताव पास, सरकार पर बरसा विपक्ष, कहा-सत्र जल्द खत्म करना लोकतंत्र की हत्या