बरेली. यूपी के बरेली में पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति की जूते से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया था. इस वीडियो में एक पुलिसवाला युवक को जूते से मारता नजर आया था.
पुलिस की बर्बरता का ये मामला भमोरा थाना क्षेत्र के लघुरा गांव का है. आरोप है कि सरदार नगर चौकी में पुलिसवालों ने वीरेंद्र और उसकी पत्नी के साथ बर्बर सलूक किया था. थाना प्रभारी प्रमोद और सिपाही ने जमकर पिटाई के बाद उसके मुंह में जूता तक घुसा दिया था.
पुलिस की सफाई
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि लघुरा में उनका भाई वीरेंद्र नशे में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा है. सूचना पर पीआरवी और सरदार नगर चौकी प्रभारी, सिपाही के साथ पहुंचे. पुलिसकर्मी नशे में धुत वीरेंद्र को साथ ले जाने लगे तो किसी ने वीडियो बना लिया. एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने कहा कि पुलिस ने वहां किसी से अभद्रता नहीं की थी. वायरल वीडियो की जांच करा ली गई है. इसमें अभद्रता की बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: