UP Anti Corruption Team Raids: सुल्तानपुर में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने छपेमारी कर रंगेहाथ दरोगा को घूस लेते पांच हजार नगदी के साथ गिरफ्तार किया था. सुलतानपुर कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव के खिलाफ धम्मौर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.


ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट से जुड़े एक मुकदमे में वादी पक्ष से  विवेचना व कार्यवाही के नाम पर मांगी जा रही थी. 10 हजार रूपये की रकम घूस मांगे जाने के बाद मजबूर वादी ने 5 हजार घूस देने पर जताई थी सहमति थी.


दरोगा की इस कार्यशैली के खिलाफ वादी पक्ष ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की शाखा में की थी शिकायत. इसके बाद पूरे मामले पर सक्रियता बरतते हुए एसपी एंटी करप्शन स्वामीनाथ के निर्देशन में निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने अपने टीम के साथ सोमवार को छापेमारी थी.


इसके बाद, छापेमारी में रंगे हाथ घूस लेते दरोगा को गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार के इस अपराध में उनके पास से बरामद मोबाइल एवं पांच हजार नगदी को केस प्रोपर्टी बनाया गया है. इसके साथ ही, दरोगा के खिलाफ विधिक कार्यवाही अपनाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


अवैध रूप से वसूली करने वाले दरोगा व पुलिसकर्मियों एवं अन्य अफसरों में मनमानी तफ्तीश व अन्य कार्यो की आड़ में वसूली करने वाले विभागीय कर्मियों में इसके बाद दहशत और हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें:


School Open In Gorakhpur: बारिश के बीच क्‍लास 6 से 8 तक के स्‍कूल खुले, कोविड-19 के नियमों का रखा जा रहा है खास ख्‍याल


Gorakhpur Flood: नदियां उफनाईं, 113 गांव घिरे, मवेशियों संग बंधे पर आ गई पूरी गृहस्‍थी