अलीगढ़: होली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग मस्ती और उल्लास के साथ झूमते नाचते गाते हुए मनाते हैं. इस पर्व पर ऊंच-नीच के सारे बंधन खत्म हो जाते हैं. बिना किसी धर्म जात-पात देखे सब एक दूसरे से गले मिलते हैं, रंग गुलाल लगाते हैं. सोमवार को जहां पूरे देश ने होली खेली तो वहीं मंगलवार को होली के एक दिन बाद पुलिस की होली होती है. सबसे अनुशासित समझे जाने वाला पुलिस विभाग मंगलवार को झूमकर मस्ती भरी होली मना रहा है. चेहरे पर रंग लगे लोगों के बीच ना कोई एसपी सिटी है, ना एसपी ग्रामीण, ना कोई सीओ, ना कोई सिपाही और ना ही कोई हेड कांस्टेबल. सब हैं तो बस हुरियारे. हालांकि कोरोना की वजह से ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं दी.


पुलिसकर्मियों ने मनाई होली
अलीगढ़ के पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिसकर्मियों की होली मनाई. जहां पर तमाम बड़े अधिकारी से लेकर छोटे हेड कांस्टेबल तक मौजूद रहे. फिल्मी गानों पर क्या सीओ, क्या एसपी, क्या सिपाही सब झूमकर नाचे. चेहरे पर रंग लगा होने के बाद कोई भी अधिकारी पहचानने में नहीं आ रहा था. सभी होली की मस्ती में झूम रहे थे. पुलिस लाइन में होली खेलने के बाद तमाम अधिकारी और कर्मचारी अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास पर पहुंचे और उन्हें होली की मुबारकबाद दी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी सभी को गुलाल लगाकर गले मिलकर उनको मुबारकबाद दी.


ये भी पढ़ें:



शाहजहांपुर में परम्परागत तरीके से निकला 'लाट साहब' का जुलूस, जानें- कैसे शुरू हुई परंपरा