कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी में पुलिस ही महिलाओं के साथ बदसलूकी करती है। कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां अपनी मां के साथ शिकायत करने गई युवती के साथ थाने में अभद्रता की गई। अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दीवान तारबाबू को निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा था।


थाने पहुंची थी युवती


दरअसल, कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक युवती थाने पहुंची थी। लेकिन थाने में उसके साथ अभद्रता की गई। बदसलूकी करने वाला कोई और नहीं थाने में ही मौजूद एक पुलिसकर्मी निकला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।





युवती ने थाने में बताया कि उसी के क्षेत्र में रहने वाले युवक उसके साथ छेड़खानी की और जब उसने और उसके भाई ने विरोध किया तो तीनों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिसकर्मी ने पीड़ित मां-बेटी की बात नहीं सुनी और उनके द्वारा दिया गया शिकायत पत्र फाड़ दिया। दीवान युवती से अभद्रता करता रहा लेकिन इस दौरान थाने में उसे किसी ने नहीं रोका।


प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट


इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि थाने में छेडख़ानी की रिपोर्ट करने गई युवती के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। एक तरफ तो यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहा है वहीं कानून के रखवाले ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है उनकी बात को सुनना।