बिजनौर. यूपी के बिजनौर में एक दारोगा की अमानवीय करतूत देखने को मिली है. खाकी वर्दी पहने एक दारोगा गरीब सब्जी वाले के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर गरीब सब्जी वाले के साथ दारोगा के जूतों से सब्ज़ी फेंकने की करतूत की वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस अधीक्षक बिजनौर के संज्ञान में वायरल वीडियो आने के बाद उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को वायरल वीडियो की जांच कर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही के लिए आदेश दिए हैं.





दरअसल, बिजनौर के मंडावर थाने में तैनात दरोगा अजादार हुसैन ज़ैदी का वीडियो रविदास जयंती के दिन का बताया जा रहा है. जहां रविदास जयंती के जुलूस को निकालने के लिए दारोगा रास्ता खाली करवा रहे थे. इस दौरान वह सड़क किनारे सब्जी की पटरी लगाए एक गरीब सब्जी वाले के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा किस तरह सब्जी में लात मारकर उसका अपमान कर रहा है. ये वाक्या मण्डावर क्षेत्र का है.


इसे भी पढ़ेंः


यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर


Sasikala Quits Politics: तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ी