नोएडा, एबीपी गंगा। वैसे तो ये सभी जानते हैं कि पुलिस का काम अपराधियों को सलाखों के पीछे डालना है, लेकिन जब पुलिस ही अपराधी बन पाए, तब क्या कहेंगे। बात यहां उत्तर प्रदेश पुलिस की हो रही है, जो कंबल चोरी का आरोप झेल रही है और इस बीच अब दूध चोरी की आरोपी बन गई है। दरअसल, यूपी पुलिस के सिपारी का दूध का पैकेट चोरी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के सिपाही के इस कारमाने पर खूब मौज ली जा रही है।
मामला राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का है। जहां फेस 2 थाना के गेझा गांव में एक पुलिसवाला दूध का पैकेट चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा। एक मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसवाला दूध का पैकेट चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। पहले आप ये वीडियो देखिए....
देखा आपने, कैसे पुलिस की वैन रुकती है और उसमें से उतरकर एक पुलिसवाला सड़क किनारे रखे दूध के कैरेट से दूध का पैकेट निकाल लेता है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सुबह-सुबह पीसीआर में सवार होकर कुछ पुलिसकर्मी दूध की डेयरी के बाहर खड़े हो जाते हैं। इस दौरान एक पुलिसवाला चोरों की तरह इधर-उधर देखता है और फिर मौका देखकर दूध के कैरेट से दूध का पैकेट चुरा लेता है। पुलिसवाले की दूध का पैकेट चोरी करने की ये वारादात डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, ये मामला सामने आने के बाद थाना इंचार्ज के द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें:
CAA के समर्थन में अमित शाह की लखनऊ में रैली आज, लाभान्वित शरणार्थी भी रहेंगे मौजूद
Uttar Pradesh LIVE News Updates : योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट