काशीपुर, एबीपी गंगा। काशीपुर में बंद पड़ी शुगर मिल तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर ऊधम सिंह नगर के एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


पुलिस विभाग में वर्ष 2001 में तैनात नरेंद्र वर्तमान में पुलिस लाइन के माध्यम से काशीपुर की बंद पड़ी डीसीएम शुगर मिल में तैनात था। नरेंद्र मूलरूप से अल्मोड़ा के भिंकियासैण का रहने वाला था और काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी में अपने पत्नी गीता और दो बच्चों अंकुश और गोलू के साथ रह रहा था।


पुलिस लाइन से दो माह पूर्व मृतक नरेंद्र की गारद में तैनाती की गई थी। नरेंद्र रोजाना की तरह अपने घर से डयूटी के लिए आया था जिसके बाद उसने सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे शुगर मिल के अंदर स्थित गारद रूम में सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


घटना का पता तब चला जब रोजाना की तरह चाय लेकर सुनील नाम का युवक उसके रूम में पहुंचा। सुनील ने तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल अब तक ये पता नहीं चल सका है कि पुलिसकर्मी ने खुदकुशी क्यों की।