मुरादाबाद, एबीपी गंगा। जब पुलिस वाले ही अपराधी बन जाएं तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा। जी हां मुरादाबाद में दो पुलिस वालों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर फिरौती के लिए 22 साल के एक युवक का अपहरण कर उसके परिवार से एक लाख की फिरौती फोन से मांगी तो घरवालों के होश उड़ गये।


परिवार वालों ने इसकी जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दी तो पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं को घेरा तो वो युवक को छोड़कर भगा गये। पुलिस ने उनका पीछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से दो मुरादाबाद पुलिस के सिपाही हैं।



पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों में से दो सिपाही है जिनके नाम अक्षय उप्पल और निखिल हैं। तीसरा आरोपी निखिल का ताहेरा भाई आशीष है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार भी बरामद हो गयी है। मुख्तार अली नाम के जिस युवक का अपहरण हुआ था उसे भी सकुशल बरामद कर लिया है। भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।