बरेली: यूपी की बरेली पुलिस के रोज नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पेशी पर आए बंदी को ढावे पर दारू मुर्गा पार्टी कराने का है. बंदी को दारू मुर्गा की पार्टी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


दरअसल, 10 मार्च को एक बंदी को जिला जेल से पेशी पर जनपद न्यायालय लाया गया था. जिसके बाद पेशी से लौटते वक्त बारादरी थाना क्षेत्र स्थित एक ढावे पर सिपाहियो ने बंदी की हथकड़ी खोलकर उसे दारू मुर्गा की पार्टी करवाई. ढावे पर दारू मुर्गा की पार्टी होते देख किसी जागरूक नागरिक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया.


बंदी मुर्गा और दारू का लुत्फ उठा रहा है


वीडियो में सिपाही बंदी की हथकड़ी खोलते हुए दिख रहा है. जिसके बाद बंदी मुर्गा और दारू का लुत्फ उठा रहा है. वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन से जेल से बंदी लाने ले जाने के लिए लगाई गई है.


वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है कि वीडियो किस ढावे का है और कौन-कौन सिपाही है जो बंदी को दारू मुर्गा की पार्टी करवा रहे हैं. उनका कहना है कि अभी ये पता नही चल सका है कि ये वीडियो बरेली का ही है या आस पास के जिले का है.


यह भी पढ़ें-


UP: जहरीली शराब से सात की मौत के बाद मचा हड़कंप, पुलिस कर रही है लीपापोती