बेंगलुरु,एजेंसी। कर्नाटक में कुमार स्वामी सरकार पर संकट के बादल छाये हैं। विधानसभा में आज विश्वासमत के प्रस्ताव पर बहस होने के बाद वोटिंग की जाएगी। वहीं स्पीकर केआर रमेश का कहना है कि फ्लोर टेस्ट आज ही होगा। दूसरी तरफ भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास बहुमत है। कांग्रेस के संकट मोचक डीके शिवकुमार सरकार बचाने के लिये लगातार कवायद में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि बागी विधायकों को मनाने के लिये कुमार स्वामी की जगह कांग्रेस से किसी और का नाम दिया जा सकता है।
सरकार को समर्थन दे रही बसपा ने अपना भी रुख बदला है। एकमात्र विधायक एन महेश अबतक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विधायक को सरकार के समर्थन में वोट देने का आदेश दिया है। ऐसे वक्त में जब कुमार स्वामी बहुमत की जुगत में लगे हैं और बसपा विधायक नहीं पहुंचते हैं तो सरकार के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
हालांकि कांग्रेस के डीके शिवकुमार गठबंधन सरकार को बचाने के लिये सारे दांव चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेडीएस सरकार बचाने के लिए किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार है। यही नहीं एचडी कुमारस्वामी की पार्टी कांग्रेस की ओर से किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी तैयार है।
शिवकुमार की माने तो जेडीएस ने इसके बारे में हमारे हाईकमान को भी बता दिया है। बहरहाल देखना यह है कि क्या इस कदम से सरकार बचेगी या नहीं।