Reaction of Political Parties on AAP Free Electricity: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) से पहले सियासी दल अपनी मुफ्त स्कीम के साथ जनता के बीच हाजिर हो रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लखनऊ में घोषणा की, कि, अगर वो सरकार बनाएंगे तो यूपी के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली (300 Unit Free Electricity) दी जाएगी. इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का साफ तौर पर कहना है कि, जितना काम बिजली के लिए उनकी सरकार में हुआ किसी ने नहीं किया है और जब वो सरकार में आएंगे तो गरीबों को, किसान को व्यापारी को सभी को बेहतर बिजली मिलेगी. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके मेनिफेस्टो में बिजली को लेकर क्या घोषणा होगी, लेकिन ये संकेत साफ दे दिए कि बिजली के बहाने जनता को रिझाने में वह भी पीछे नहीं रहेंगे. 


आप के एलान से अन्य दलों में बेचैनी


उत्तर प्रदेश में चुनाव अब बेहद करीब है और ऐसे में सियासी दल जनता के बीच अपनी चुनावी घोषणाओं को लेकर जा रहे हैं. आज लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की, उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे तो यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. किसी से बकाया बिजली बिल नहीं लिया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी यूपी के चुनाव में एक तरीके से लीड लेती नजर आ रही है, क्योंकि कल ही पार्टी ने 100 संभावित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की और आज अपने उस गेम चेंजर स्कीम को भी अनाउंस कर दिया, जिसने दिल्ली में सरकार बनाने में उनकी सबसे बड़ी मदद की.


अखिलेश ने इशारों में कही बड़ी बात 


अब भला बात बिजली पर हो रही हो तो अखिलेश यादव कैसे चुप बैठते, अखिलेश यादव ने तो तमाम बिजली घरों के नाम गिना दिए और कहा कि, इन सारे बिजली घरों के निर्माण का काम उनकी सरकार में शुरू हुआ था और जब यह बनकर तैयार हो जाएंगे तो उत्तर प्रदेश में बिजली की व्यवस्था बहुत बेहतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का जितना काम समाजवादी पार्टी सरकार में हुआ, उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ. अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि, अगर उनकी सरकार आती है तो वह किसानों को गरीबों को व्यापारियों को सभी को बेहतर बिजली देंगे हालांकि, उन्होंने मुफ्त का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों इशारों में यह संकेत दिए कि समाजवादी पार्टी के भी मेनिफेस्टो में बिजली के मुद्दे को प्रमुख स्थान दिया जाएगा.


कांग्रेस ने कहा- हमारा मुद्दा चुरा लिया 


दूसरी तरफ, कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी पर अपने पुराने वादों को चुराने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि, यूपी में कांग्रेस के सत्ता में आने पर सभी के पुराने बिजली बिल माफ करेगी, सब को मुफ्त बिजली देगी और यूपी में बिजली की दशा को सुधारने का काम किया
 जाएगा. 


यूपी के विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है, इसलिए अब सियासी दल अपनी घोषणाओं, मुफ्त स्कीमों के जरिए जनता को लुभाने में जुट गई हैं, लेकिन जनता को यह मुफ्त स्कीम कितनी पसंद आती है इसका फैसला तो 2022 के चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा.



ये भी पढ़ें.


भारी बारिश से लखनऊ का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, DM ने कहा- बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें