खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, पढ़ें- धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर विपक्ष का रिएक्शन
मोदी सरकार के धारा 370 पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले का बीएसपी ने समर्थन किया है, जबकि सहयोगी पार्टी जेडीयू विरोध में हैं। पढ़ें- किसने क्या कहा...
![खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, पढ़ें- धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर विपक्ष का रिएक्शन Political party reaction on modi government Article 370 revoke decision on jammu kashmir mehbooba mufti खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, पढ़ें- धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर विपक्ष का रिएक्शन](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/05132249/aticle-370-reaction-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर कोई खुशी में झूम रहा है, तो कोई हंगामा पर उतर आया है। जहां महबूबा मुफ्ती ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए आज के दिन को काला दिवस बताया, तो वहीं बीजेपी की धुरविरोधी बीएसपी ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 5 अगस्त को इतिहास याद करेगा, आज के दिन मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा भी शुरू हो गया है।
पढ़िए, मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर किसने क्या कहा....
महबूबा मुफ्ती मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस करार दिया है। उन्होंने ट्वीटकर कहा, 'भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है।1947 में दो राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर भारत के साथ जाने वाले जम्मू और कश्मीर के नेतृत्व का फैसला आज गलत साबित हो गया है। भारत सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करने का एकतरफा फैसला गैरकानूनी और असंवैधानिक है, जो भारत को जम्मू-कश्मीर में एक व्यावसायिक शक्ति बना देगा।'
सतीश चंद्र मिश्र मायावती की पार्टी बीएसपी ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर हम सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि ये प्रस्ताव जल्द से जल्द पास होना चाहिए।
गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम हिंदुस्तान के संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे, लेकिन बीजेपी ने आज संविधान की हत्या कर दी है।
राम माधव बीजेपी नेता राम माधव ने भी मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा कर दिखाया है। जम्मू-कश्मीर के एकीकरण का जो सपना डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था और जिसके लिए हमारे हजारों जवान शहीद हो गए, वो सपना अब हमारी आंखों के सामने सच हो रहा है।
मोहन भागवत संघ प्रमुख मोहन भागवन ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने धारा 370 को लेकर कहा कि सरकार के इस फैसले का संघ स्वागत करता है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)