नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर कोई खुशी में झूम रहा है, तो कोई हंगामा पर उतर आया है। जहां महबूबा मुफ्ती ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए आज के दिन को काला दिवस बताया, तो वहीं बीजेपी की धुरविरोधी बीएसपी ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 5 अगस्त को इतिहास याद करेगा, आज के दिन मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा भी शुरू हो गया है।


पढ़िए, मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर किसने क्या कहा....


महबूबा मुफ्ती
मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस करार दिया है। उन्होंने ट्वीटकर कहा, 'भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है।1947 में दो राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर भारत के साथ जाने वाले जम्मू और कश्मीर के नेतृत्व का फैसला आज गलत साबित हो गया है। भारत सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करने का एकतरफा फैसला गैरकानूनी और असंवैधानिक है, जो भारत को जम्मू-कश्मीर में एक व्यावसायिक शक्ति बना देगा।'


सतीश चंद्र मिश्र
मायावती की पार्टी बीएसपी ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर हम सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि ये प्रस्ताव जल्द से जल्द पास होना चाहिए।


गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम हिंदुस्तान के संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे, लेकिन बीजेपी ने आज संविधान की हत्या कर दी है।


राम माधव
बीजेपी नेता राम माधव ने भी मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा कर दिखाया है। जम्मू-कश्मीर के एकीकरण का जो सपना डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था और  जिसके लिए हमारे हजारों जवान शहीद हो गए, वो सपना अब हमारी आंखों के सामने सच हो रहा है।


मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवन ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने धारा 370 को लेकर कहा कि सरकार के इस फैसले का संघ स्वागत करता है।



संजय राउत

राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान और पीओके लेंगे। हमें विश्वास है कि देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।


प्रसन्ना आचार्य

राज्यसभा सांसद और बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य ने कहा कि वास्तविक तौर पर आज जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया है। मेरी पार्टी इस संकल्प का समर्थन करती है। हम एक क्षेत्रीय पार्टी हैं, लेकिन हमारे लिए राष्ट्र पहले है।


केसी त्यागी
हालांकि, मोदी सरकार के इस फैसले के साथ उनकी सहयोगी पार्टी जेडीयू उनका समर्थन नहीं कर रही है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमारे प्रमुख नीतीश कुमार जेपी नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नान्डिस की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए हमारी पार्टी आज राज्यसभा में पेश हुए विधेयक का समर्थन नहीं कर रही है। हमारी अलग सोच है। हम चाहते हैं कि धारा 370 को निरस्त न किया जाए।


अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि हमें उम्मीद है कि ये राज्य में शांति  और विकास लेकर आएगा।


यह भी पढ़ें: