उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, अब ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई अपनी पार्टी की बैठक
साल 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है.
![उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, अब ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई अपनी पार्टी की बैठक Political stir in Uttar Pradesh, Om Prakash Rajbhar called his party meeting उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, अब ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई अपनी पार्टी की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/8b19988de5f8b1a03e6082c373d7c871_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तकरीबन आठ महीने का वक्त बचा है लेकिन सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज लखनऊ में 11 बजे अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है.
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. खबर ये भी है कि सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर से बीजेपी के नेताओं की बात चल रही है. इस काम में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के कुछ बड़े नेताओं को लगाया है. ओपी राजभर बीजेपी से अलग होने के बाद लगातार हमलावर रहे हैं. राजभर बीजेपी को 'भारतीय झूठ पार्टी' तक कह चुके हैं.
बदल रही है सियासी तस्वीर
बता दें कि, यूपी में सियासत लगातार बदलती हुई नजर आ रही है. दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं. योगी की भी इस दिल्ली यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी.
यह भी पढ़ें-
थोड़ी देर में पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, विधानसभा चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)