एक्सप्लोरर

हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम

कोरोना काल में फंसे मजदूरों और गरीब परिवार को अमिताभ बच्चन द्वारा हवाई जहाज से अपने घर भेजने पर जहां एक तरफ उनकी तारीफ हो रही है. वहीं, अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. साथ ही बिग-बी के दोबारा राजनीति में आने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

प्रयागराज, मोहम्मद मोईन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में मुंबई में फंसे गरीबों और मजदूरों को परिवार वालों के साथ उनके घर वापस भेजकर एक बार फिर ये साबित किया है कि वह सिर्फ फिल्मी पर्दे के ही नहीं बल्कि रियल जिंदगी में भी हीरो हैं. अमिताभ को सियासत भले ही कभी रास न आई होलेकिन उनकी इस पहल पर अब सियासत शुरू हो गई है. सियासी पार्टियां इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गईं हैं. उनके बीच संग्राम छिड़ गया है.

पार्टियां बिग बी की इस नेक पहल से एक -दूसरे की सरकारों के मुंह पर तमाचा पड़ने के आरोप लगाकर उन्हें घेरने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं, चर्चा तो इस बात पर भी शुरू हो गई कि बरसों पहले राजनीति से तौबा कर चुके महानायक कहीं फिर से सियासत में सक्रिय तो नहीं होने जा रहे हैं. इसे सियासी सितम कहें या फिर सियासत की मजबूरी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने चौतीस बरस पहले सियासत से तौबा कर ली थीलेकिन स्वार्थ की राजनीति है कि उनका पीछा छोड़ने को कतई तैयार नहीं है. संगम के शहर के अमिताभ ने सितारों की नगरी मुंबई में कोरोना और लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए संजीदगी दिखाते हुए कुछ हवाई जहाज के इंतजाम क्या कर दिएसियासी पार्टियां इसमें भी अपना नफा -नुकसान तलाशने में जुट गईं. अपने लिए संभावनाएं तलाशने लगी हैं.

हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम

साथ ही, हवाई चप्पल पहनने वालों के हवाई सफर के बहाने विरोधियों की सियासी कब्र खोदने में सक्रिय हो गईं हैं. यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी ने सीधे तौर पर मोदी और योगी की सरकार पर निशाना साध डाला. दलील ये दी कि जब दोनों सरकारें गरीब प्रवासी मजदूरों को अमिताभ की जन्मस्थली प्रयागराज समेत यूपी के दूसरे हिस्सों में वापस लाने में नाकाम साबित हुईं, तो सदी के महानायक ने उनके मुंह पर तमाचा मारते हुए उन लोगों को हवाई जहाज से उनके घर वापस भेजने के इंतजाम कर दिएजिनके लिए हवाई सफर बचपन के किसी सपने के हकीकत में बदलने से कतई कम नहीं है.

हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम

छत्तीस साल पहले अमिताभ को सांसद बनाने वाली कांग्रेस ने जब सियासी तीर चलाने शुरू किए, तो भला बीजेपी पलटवार कैसे न करती. यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्विटर के जरिये अमिताभ की दरियादिली की तारीफ कर उनका शुक्रिया अदा किया, तो पार्टी के दूसरे नेता भी एक्टिव हो गए. कांग्रेस को इस बात की याद दिलाई गई कि महाराष्ट्र में बीजेपी की नहीं, बल्कि खुद उसकी ही सरकार है. बात निकली तो फिर प्रियंका वाड्रा के एक हजार बसों तक भी पहुंच गईं. बीजेपी नेता आशीष गुप्ता ने सवाल ये उठाया कि अगर ये एक हजार बसें महाराष्ट्र भेज दी गई होतीं, तो मुंबई में फंसे मजदूर अब तक घर वापस आ चुके होते और अमिताभ को हवाई जहाज के इंतजाम न करने पड़ते.

सियासी तीर के साथ ही आरोप -प्रत्यारोप के दौर भी चलने लगे, तो सियासी गलियारों में अमिताभ के सियासत में फिर से सक्रिय होने की संभावनाओं पर काना-फूसी भी शुरू हो गई. सियासत भले ही उन्हें कभी रास न आई हो. 1984 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था, तो जिस अमर सिंह की वजह से वो समाजवादी पार्टी में सक्रिय हुए और पत्नी जया बच्चन को राज्यसभा भिजवायाबाद में उसी अमर सिंह ने उनके खिलाफ ऐसा मोर्चा खोला कि घर के बंद कमरों में टेलीफोन पर हुई बातों के टेप सार्वजनिक करने की धमकियों से भी उन्हें दो चार होना पड़ा था.

हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम

बहरहाल, अमिताभ बच्चन के हवाई जहाज पर भले ही सियासी कोहराम मचा होलेकिन उनके सियासत में सक्रिय होने और चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर सभी पार्टियां एक हैं. सभी ऐसा होने की सूरत में इस फैसले का स्वागत करने की बातें कह रहीं हैं, तो साथ ही उन्हें अपनी पार्टियों से ज़्यादा करीब होने का दिखावा करने में भी पीछे नहीं रहना चाहतीं. वैसे ऐसा करना उनकी दरियादिली नहींबल्कि सियासी मजबूरी भी हैक्योंकि अमिताभ बच्चन इतना बड़ा नाम हैजिसका इस्तेमाल कर मझधार में फंसी अपनी चुनावी नैया को आसानी से पार लगाया जा सकता है. प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने तो उन्हें रियल और सुपर हीरो बताकर अपनी तरफ से शुभकामनाएं तक दे डालीं.

अमिताभ का जन्म उसी संगम नगरी प्रयागराज में हुआ हैजिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं. वो शहर जहां की नुमाइंदगीवो देश की सबसे बड़ी पंचायत में कर चुके हैं. बात अभी सिर्फ हवाओं और फिजाओं में ही अटकी होलेकिन महानायक के सियासत में वापसी के ख्याली पुलाव भर से उनके अपने शहर के लोग उत्साहित और रोमांचित हो उठे हैं. उन्हें लगता है कि फिल्मी परदे का नायक जब रियल लाइफ हीरो बनकर काम करेगा, तो नाकारा हो चुके सिस्टम को वो मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा की फिल्मों के हीरो की तरह अग्निपथ पर चलते हुए चुटकी बजाते ठीक कर देगा. प्रयागराज के लोगों को अमिताभ के सियासत में वापसी और चुनाव लड़ने की चर्चाएं भले ही हवा हवाई लग रही होंलेकिन वो छत्तीस साल बाद फिर से उन्हें दिल से लगाने और दिल में बसाने के दावे ज़रूर कर रहे हैं. 1984 के चुनाव में अमिताभ के सहयोगी रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील वीसी श्रीवास्तव ने तो साफ़ तौर पर कहा कि प्रयागराज अपने इलाहाबादी मुन्ना का हमेशा खुले दिल से स्वागत करेगा.

हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम

अमिताभ के हवाई जहाज ने भले ही सियासी पारे को गरमाकर कई तरह की सियासी अटकलों को जन्म दिया होलेकिन जानकार मानते हैं कि ऐसे संवेदनशील मसलों पर सियासत के बजाय सीख लेने की ज़्यादा जरूरत है. प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार रतन दीक्षित के मुताबिक, अमिताभ की पहल को सियासी चश्मे से देखना पूरी तरह गलत है. वो एक संवेदनशील इंसान हैं. साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से आम आदमी के दर्द को समझते हैं. सांसद रहते हुए भी उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई काम किए थे. गांव के लोगों के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल वैन चलवाई थीलिहाजा उनकी पहल से सबक लेते हुए दूसरे लोगों को भी इस मुश्किल वक्त में गरीब व परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

अमिताभ बच्चन ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर के जरिये उनके घर तक पहुंचकर न तो किसी पार्टी के मुंह पर तमाचा मारा है और न ही किसी सरकार के मुंह परबल्कि उन्होंने उस सिस्टम को आइना दिखाने की कोशिश की हैजिसकी यह काम करने की ज़िम्मेदारी थीलेकिन जो अक्सर ही अपनी इस ज़िम्मेदारी को पूरा कर पाने में नाकाम और नाकारा साबित होता है.

यह भी पढ़ें:

नितिन गडकरी बोले- महानगरों से भीड़ कम करने के लिए स्मार्ट गांव विकसित करने पर जोर दे रही है सरकार
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनाई खरी-खरी
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनाई खरी-खरी
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन
IND vs AUS: 'विराट कोहली से डर लगता है...', दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया
'विराट कोहली से डर लगता है', दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Bangladesh priest arrested: Chinmay Das के वकीलों पर हमले का दावा, जमानत की सुनवाई में नहीं हुए शामिल | Janhitकभी थे सूबे के सरकार, सुखबीर सिंह बादल अब बने पहरेदार! | Bharat Ki BaatBharat Ki Baat: Eknath Shinde की भूमिका पर इतना सस्पेंस क्यों? | Mahayuti | BJP | Maharashtra New CMSandeep Chaudhary: EVM से तौबा-तौबा...तो ही चुनाव निष्पक्ष होगा? | Maharashtra | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनाई खरी-खरी
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनाई खरी-खरी
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन
IND vs AUS: 'विराट कोहली से डर लगता है...', दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया
'विराट कोहली से डर लगता है', दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया
बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, जानें इसकी कीमत और क्या हैं फायदे
बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, जानें इसकी कीमत और क्या हैं फायदे
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता, मांगे वोटर लिस्ट के आंकड़े! ECI ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता, मांगे वोटर लिस्ट के आंकड़े! ECI ने दिया ये जवाब
खाते में नहीं पहुंची महतारी वंदन योजना की किस्त? तुरंत करें ये काम
खाते में नहीं पहुंची महतारी वंदन योजना की किस्त? तुरंत करें ये काम
संभल हिंसा: तलाशी में मिले पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे, फॉरेंसिक टीम ने खंगाली नालियां
संभल हिंसा: पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे, फॉरेंसिक टीम ने खंगाली नालियां
Embed widget