लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर छिड़े बवाल के बीच पिछले तीन दिनों से राजधानी दिल्ली हिंसा की आग में जल रही है। दिल्ली की हिंसा में अबतक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके है। जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। राजधानी के जाफराबाद, गोकुलपुरी, जोहरीपुर, मौजपुर इलाकों में सुरक्षाबल लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं, यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। दंगाइयों को शूट एट साइट का आर्डर दे दिया गया है। हिंसा की आग में जल रही दिल्ली पर अब राजनीति भी सुलगने लगी है।


दिल्ली हिंसा के लिए विपक्षी दल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो वहीं सत्ताधारी दल के नेता इसके लिए विपक्षियों दलों का घेराव कर रही है। इसी बीच यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी दिल्ली को जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिल्ली में उपद्रव, आगजनी की घटनाओं में जान-माल का नुकसान होने पर दुख जताया है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


मायावती ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और लिखा- 'दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों की हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाओं में भारी जान-माल की क्षति अति-दुःखद व अति-निंदनीय है। केंद्र व दिल्ली सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए व सभी लापरवाह व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, यह बीएसपी की मांग है।





यह भी पढ़ें:

दिल्ली हिंसा का यूपी पर असर, अलर्ट पर 16 जिले;नोएडा में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Delhi Riots LIVE: सीलमपुर में एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस बोली- अभी प्यार से बता रहे हैं, फिर....