Poll Dairy Exit Poll: लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें अपने-अपने आंकलन के आधार पर कई तरह के दावे किए गए हैं. इन्हीं में एक पोल डायरी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. पोल डायरी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को ज़बरदस्त झटका लगते दिख रहा है. वहीं बीजेपी को वोट प्रतिशत में भी खासी गिरावट देखने को मिल रही है. 


पोल डायरी के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन साल 2019 और 2014 के मुकाबले बेहद खराब रह सकता है. इस सर्वे में बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले 18 सीटों पर नुक़सान होता दिख रहा है. जबकि इसका सीधा फ़ायदा सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को हो रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में वोट प्रतिशत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है.


बीजेपी को झटका लगने का अनुमान 


इस एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, पांच सीटों पर उनके सहयोगी है इनमें से बीजेपी को 44-62 सीटें आने का अनुमान है जबकि बीजेपी के घटक दल सभी पांचों सीटें जीत रहे हैं. वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को यहां 45.34 फीसद वोट मिल सकता है. पिछली बार यूपी में बीजेपी को 50 फीसद से ज़्यादा वोट मिले थे. 


इंडिया गठबंधन को इतनी सीटें मिलने का दावा


वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को यहां अच्छी खासी बढ़त मिलते दिख रही है और कांग्रेस व सपा के वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है. पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में इंडिया अलाइंस को 17-27 सीटों मिलने का अनुमान है. इनमें कांग्रेस के खाते में 3-5 और समाजवादी पार्टी को 14-22 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 6.78 फ़ीसद वोटर शेयर और  सपा को 22.87 वोट शेयर मिलने का अनुमान है. यहीं नहीं यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी भी 0-1 सीट जीत सकती है. बसपा का वोट शेयर 13.54 रहने का अनुमान है. 


Exit Polls 2024 पर गदगद हुए कांग्रेस के पूर्व नेता, पीएम मोदी का नाम लिख कर किया बड़ा दावा