UP MLC Election 2022: शनिवार को सुबह आठ बजे से विधान परिषद चुनाव (legislative council election) के लिए लखनऊ (Lucknow) सहित पूरे प्रदेश में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 2022 एमएलसी गोंडा बलरामपुर (Gonda-Balrampur) चुनाव में आज सुबह से ही 26 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.
12 अप्रैल को आएंगे नतीजे
विधान परिषद चुनाव में 4908 मतदाता, एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे गोंडा के वीआईपी वोटर की बात की जाए तो कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री ने जिला पंचायत मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की. गोंडा के सभी बीजेपी विधायक धीरे-धीरे जिला पंचायत मतदान पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं फिलहाल गोंडा बलरामपुर एमएलसी चुनाव के नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे.
मतदान केंद्रों की कराई जा रही है वीडियोग्राफी
वही वीआईपी वोटर व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के जीत का दावा किया. आपको बता दें कि चुनाव की निगरानी के लिए गोंडा में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं, बलरामपुर में मतदान केन्द्रवार माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है. सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. मतदान के बाद गोंडा और बलरामपुर की मतपेटिकाएं गोंडा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी.
बनाए गए है 26 मतदान केंद्र
गोंडा बलरामपुर मिलाकर 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 17 गोंडा में और 09 बलरामपुर में है जनपद गोण्डा में 1693 पुरूष और 1302 महिला मतदाता सहित 2995 मतदाता और जनपद बलरामपुर में 1052 पुरूष व 861 महिला मतदाता सहित कुल 4908 मतदाता एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक के बीच मतदान करेंगे.
यह भी पढ़ें-