गोरखपुर. यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. यहां 17 जिलों के 40 हजार से अधिक मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गोरखपुर समेत 17 जिलों में 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गोरखपुर में 16 मतदान केंद्रों पर मत पड़ेंगे. सबसे ज्यादा 6,170 मतदाता गोरखपुर में हैं. मतदान के समय वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग भी होगी. गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डीवी इंटर कॉलेज दीवान बाजार, अभयनंदन इंटर कॉलेज भेड़ियागढ़ में मत पड़ेंगे. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत कार्यालय चरगांवा, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मोहद्दीपुर, डीवी डिग्री कॉलेज नसीराबाद, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, तुलसी दास इंटर कॉलेज रायगंज, बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पिपराइच, चौरीचौरा तहसील कार्यालय, सहजनवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय, भूमिधर इंटर कॉलेज सिकरीगंज, तहसील कार्यालय बांसगांव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गगहा और क्षेत्र पंचायत कार्यालय गोला में भी मतदान होगा.
रिटर्निंग ऑफिसर ने लिया जायजा
तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने रविवार को अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि सोमवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई से मान्यता प्राप्त सरकारी और गैर सरकारी इंटर कॉलेज, अनुदानित इंटर कॉलेज, मदरसा और संस्कृत विद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य मतदाता शिक्षकगण मतदान कर सकेंगे. चुनाव के बाद सभी जिलों से बैलेट बॉक्स गोरखपुर मंगाए जाएंगे. गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वाणिज्य संकाय में ही 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी.
पीठासीन अधिकारी से मिले स्केच पेन से उम्मीदवार के नाम सामने वरीयता के हिसाब से अंग्रेजी, रोमन या फिर हिंदी में 1, 2 या 3 लिखना होगा. पहली पसंद के उम्मीदवार के सामने 1, दूसरी पसंद के 2 और फिर तीसरी पसंद वाले प्रत्याशी के सामने 3 लिखा जाएगा. उम्मीदवार के नाम के आगे तय कॉलम में ही अंक लिखने हैं. यदि पीठासीन अधिकारी के अलावा अपनी या फिर किसी और पेन से अंक लिखा तो भी वोट अवैध माना जाएगा.
ये हैं प्रत्याशी
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अजय सिंह, विभ्राट चंद कौशिक, अवधेश यादव सपा, नागेंद्र दत्त त्रिपाठी कांग्रेस, देशबंधु शुक्ला, रामजनम सिंह, राम प्रताप राम, रमेश कुमार विमल, अनिल कुमार गौतम, लाल बहादुर यादव, राजीव यादव, अरुण सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव और नरेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.
कहां कितने मतदाता
गोरखपुर में 6170 मतदाता, देवरिया 3358, कुशीनगर 2112, महराजगंज 1869, बस्ती 1998, संतकबीरनगर 1502, सिद्धार्थनगर 1375, आजमगढ़ 5184, मऊ 1886, अयोध्या 2962, सुल्तानपुर 3015, अमेठी 1542, अंबेडकरनगर 1823, बहराइच 1892, गोंडा 1524, श्रावस्ती 821 और बलरामपुर 1131 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: