UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर थम चुका है. 20 नवंबर को इन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान कार्मिक पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होंगे. सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कल यानी 20 नवंबर को अपना फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे.
कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव कुशल तरीके से कराने के लिए 1200 कर्मचारियों को मरदान कार्मिक बनया गया है, जो अलग अलग पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे. इन्हें ईवीएम के साथ जरूरी व्यवस्थाएं लैस कर भेजा जाएगा. इस चुनाव के लिए 275 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जो इस चुनाव के लिए निकलेंगी. रिजर्व पोलिंग पार्टी की बात की जाए तो 30 पोलिंग पार्टी को रिजर्व रखने की बात प्रशासन की ओर से बताई गई है. वहीं 48 मतदान केंद्र सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार है जिसमें मतदाता 20 तारीख को अपने मत का प्रयोग करेंगे.
जिला प्रशासन ने पूरी की मतदान की तैयारी
इस चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैयार हो चुकी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराने की बात प्रशासन की तरफ से कही जा रही है. एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने जानकारी दी कि इस चुनाव के लिए 1200 मतदान कार्मिक तैयार हैं जो मतदान संपन्न कराएंगे. इसके साथ इस चुनाव के लिए 275 पार्टियां रवाना की जाएंगी. साथ ही 30 पार्टी की रिजर्व रखा जाएगा. ये चुनाव इस विधान सभा में बनाए गए 48 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न कराएंगे.
सीसामऊ सीट पर 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन लड़ाई इंडिया गठबंधन प्रत्याशी और बीजेपी के प्रत्याशी के बीच देखी जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच इस सीट पर सपा ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी और पुलिस प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाया. अब देखना होगा कि चुनाव में मतदाताओं के वोट से इस विधान सभा में कितने प्रतिशत मतदान होता है और किसके भाग्य का फैसला मतदाता करते हैं, कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनाव रोमांचक है.
ये भी पढे़ं: सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का सूर्य प्रताप शाही ने किया समर्थन, विपक्ष पर बोला हमला