Pollution in Noida: बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर की आवोहवा में प्रदूषण पूरी तरह से शहर पूरी तरह से फैल गया है, इसने ना सिर्फ लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है बल्कि दिल्ली एनसीआर की हवा को जहरीला भी बना दिया है, वहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह से फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रह रहे लोगों को राहत नहीं मिल रही है,  हालांकि दो दिन पहले प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट जरूर आई थी लेकिन अगर आज की बात की जाए तो वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई एक बार फिर बढ़ गया है.


Red जोन में चला गया नोएडा में एक्यूआई
2 दिन पहले जहां नोएडा ग्रेटर नोएडा का एक एक्यूआई यलो जोन यानी बेहतर स्थिति में था तो वहीं आज इन दोनों इलाकों का एक एक्यूआई रेड जोन में चला गया है.अगर बीते दिन की बात की जाए तो नोएडा का एक एक्यूआई 186 से बढ़कर 277 तक दर्ज किया गया था वहीं आज नोएडा का एक एक्यूआई रेड जोन में 306 तक पहुंच गया है.


वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि अगर हवा यूं ही बंद रहती है तो जल्द ही नोएडा का प्रदूषण पर रेड जोन के खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाएगा. इसके साथ ही जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है.


शुक्रवार की सुबह यानी आज नोएडा का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया जो रेड जोन में है  वहीं अगर ग्रेटर नोएडा की बात की जाए तो ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया जो ऑरेंज श्रेणी में आता है इसके साथ ही गाजियाबाद का एक यूआई 309 दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें:


Shahdol News: कोरोना गाइडलाइंस के खिलाफ चार पुलिस वालों ने तम्बाकू खाकर थूका, एसपी ने दी यह सजा


UP Election 2022: बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते कितने विधायक अब उसके साथ हैं?