नोएडा के सेक्टर-135 में कई लोग अपने कृषि फार्म हाउसों पर रह रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि वो काफी समय से दिल्ली में रहते थे लेकिन वहां का प्रदूषण स्तर बढ़ने से रहना मुश्किल हो गया. प्रदूषण और मिलावट की चीजों से बचने के लिए वो अपने खेतों या फार्मों का सहारा ले रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि वह यहां जैविक खेती करते हैं और इस हरे भरे वातावरण में रहने अपने स्वास्थ्य को बचा रहे हैं.
सांस लेने में समस्या का सामना
लोगों को भी प्रदूषण की मार और मिलावट के डर से शहर छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने को मजबूर कर दिया है. यह सभी लोग शहर में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रामीण क्षेत्र में आकर ही बस चुके हैं और वहीं पर फार्मिंग करके अपने जीवन को ज्ञापन कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि जहां सांस लेने में प्रॉब्लम होती है तो वहीं नई-नई बीमारियां जन्म ले रही हैं. उन सभी से बचने के लिए जब से फार्मिंग क्षेत्र में आए हैं तब से दमा की बीमारी भी ठीक हो गई है.
ये भी पढ़ेंः
पीलीभीतः मृतक किसानों के नाम पर हो रही गन्ने की तोल, अधिकारियों और गन्ना माफियाओं की मिलीभगत
फिरोजाबादः डिवाइडर से टकराई कलकत्ता से गुड़गांव आ रही बस, कई सवारी हुईं घायल