(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हवा और बारिश की वजह से घागरा नदी में बह गया पीपा पुल, यूपी से बिहार को जोड़ता है ये ब्रिज
यूपी के बलिया जिले में घाघरा नदी में पीपा पुल के तेज हवा और बारिश के बीच टूटकर बहने लगा. दरौली पुल को खोला जा रहा था तभी अचानक आंधी आई जिससे पीपा पुल एक किलोमीटर आगे बह गया. एंकर से उसे रोक दिया गया है.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पीपा पुल (पंटून ब्रिज) तेज हवा और बारिश में नदी में बह गया. पुल के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुल के नदी में बहने का वीडियो सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद-दरौली घाट का है जो यूपी से बिहार को जोड़ता है. पीपा पुल पिछले दिनों तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण टूटकर नदी के बीच बहने लगा था.
नही में बहने लगा पुल
घाघरा नदी में पीपा पुल के तेज हवा और बारिश के बीच टूटकर बहने का मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद-दरौली घाट का है. पिछले दिनों आए आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से पुल टूटकर नदी में बहने लगा था. जिसका वीडियो किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है.
एक किलोमीटर आगे बह गया पीपा पुल
पूरे मामले की जानकारी करने के लिए एबीपी गंगा की टीम ने जिम्मेदार अधिकारी से बात की. पुल का रखरखाव करने वाले प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की मानें तो ये पुल 15 जून तक बंधा रहता है, उसके बाद इसे खोल दिया जाता है. लेकिन, पिछले दिनों आए यास तूफान को लेकर इस पुल का रास्ता बंद कर दिया गया था. दरौली की तरफ से पुल का पीपा खोला जा रहा था तभी अचानक आंधी आई जिससे पीपा पुल एक किलोमीटर आगे बह गया. एंकर से उसे रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: