कुछ समय पहले हरिद्वार शिवालिक नगर टिहरी स्थापित कॉलोनी में डबल मर्डर होने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था. डबल मर्डर होने के बाद उत्तराखंड के तमाम बड़े अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और हरिद्वार पुलिस को डीजीपी द्वारा निर्देशित किया गया कि पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाए, जिससे अपराध को रोका जा सके. आज टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाई मास्क लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर विधिवत पूजा की गई. इसके बाद एसएससी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के द्वारा शुभारंभ किया गया. मौके पर नगरवासियों ने फूल मालाएं पहनकर एसएसपी हरिद्वार का स्वागत किया. साथ ही उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है.
हरिद्वार के एसएससी ने बताया कि हमें निर्देश मिला था कि हरिद्वार के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराध की घटनाओं को रोका जा सके. आज शिवालिक नगर पालिका द्वारा इस कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया. शिवालिक नगर क्षेत्र में हाई मास्क लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे पुलिस प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी.
अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए लिया गया फैसला
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि शिवालिक नगर की नगर पालिका के द्वारा जो काम किया जा रहा है उससे अपराधों पर अंकुश लग सकेगा. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय पहले जो डबल मर्डर हुआ उसको लेकर क्षेत्र में कैमरे व हाई मास्क लाइटों को लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जितने भी कैमरे लगाए जा रहे हैं उनका कंट्रोल नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में रहेगा, जिससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर निगरानी रखी जा सकेगी. हाई मास्क लाइटों से क्षेत्र में रोशनी भी रहेगी.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश
शिवालिक नगर क्षेत्र में डबल मर्डर होने के बाद स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया था. साथी ही साथ बीजेपी द्वारा पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखने के लिए हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया था. आज इस कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है, जिससे आने वाले वक्त में क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें :-
4G इंटरनेट बहाली और डीडीसी चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर जाएंगे विदेशी राजनयिक