UP News: FIR दर्ज होने पर बोलीं सपा नेत्री पूजा शुक्ला, 'कितना भी प्रताड़ित करे सरकार, हौसला नहीं टूटेगा'
UP Politics: समाजवादी पार्टी की नेत्री पूजा शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा है कि चाहे उनपर कितने भी एफआईआर दर्ज किए जाएं वह नहीं डरेंगी न उनका हौसला टूटेगा.
![UP News: FIR दर्ज होने पर बोलीं सपा नेत्री पूजा शुक्ला, 'कितना भी प्रताड़ित करे सरकार, हौसला नहीं टूटेगा' pooja shukla did scathing attack on cm yogi adityanath after fir being lodged ann UP News: FIR दर्ज होने पर बोलीं सपा नेत्री पूजा शुक्ला, 'कितना भी प्रताड़ित करे सरकार, हौसला नहीं टूटेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/b27a2ace0b97a099a1e62ff63cd876c51699714803500490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेत्री पूजा शुक्ला (Pooja Shukla) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआऱ डायल 112 (Dial 112) की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन से संबंधित पोस्टर (Poster) लगाने के मामले में दर्ज की गई है. ईको गार्डन में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाते वक्त पूजा शुक्ला को हिरासत में लिया गया था. एफआईआऱ के मामले में पूजा शुक्ला का बयान सामने आया है और उनका कहना है कि सरकार उन्हें कितना भी प्रताड़ित करने की कोशिश करे, उनका हौसला नहीं टूटेगा.
पूजा शुक्ला ने कहा, ''अभी पत्रकारों के माध्यम से पता चला है कि मेरे ऊपर गौतमपल्ली थाने में यूपी पुलिस और सरकार की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. यह सोचने की बात है कि डायल 112 की महिला कर्मचारियों की लड़ाई मुख्यालय से शुरू हुई थी. वेतन बढ़ाने की मांग पर उनकी पिटाई की गई, अभद्रता की गई और बदतमीजी की गई. वेतन बढ़ाने की मांग विभाग और सरकार नहीं सुन रही थी. मेरा उस पोस्टर के माध्यम से बस इतना सा प्रयास था कि उनकी आवाज सीएम तक पहुंचाई जाए.''
मैं केवल सीएम तक पहुंचाना चाहती थी आवाज- पूजा शुक्ला
पूजा शुक्ला ने आगे बताया, '' इसी क्रम में मैंने उन बेटियों की मार खाती हुई तस्वीर लगाई. जहां एक तरफ बीजेपी सरकार कहती है कि हम नारी वंदन की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उसी बीजेपी सरकार में वेतन वृद्धि के लिए बेटियों को मारा-पीटा गया. इको गार्डन में लाकर कैद कर दिया गया. मेरा छोटा सा प्रय़ास था कि सीएम योगी इस पर संज्ञान लें लेकिन मेरे खिलाफ ही केस कर दिया गया. कोई बात नहीं. यह संघर्ष की लड़ाई है. मेरे खिलाफ जितना मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं करें. जितना प्रताड़ित करना चाहते हैं करें, न मैं अपना हौसला टूटने दूंगी और न बेटियों का हौसला टूटने दूंगी.''
ये भी पढ़ें- UP News: अखिलेश यादव ने मनाया 'खजांची' का जन्मदिन, नोटबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)