लखनऊ, एबीपी गंगा। बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। मंगलवार को पूनम ने डिम्पल यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ही डिम्पल यादव ने पूनम को पार्टी की सदस्यता दिलाई।इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से उतारने का फैसला कर लिया है।


जानकारी ये है कि परसों यानी गुरुवार को वे राजनाथ सिंह के खिलाफ पर्चा दाखिल करेंगी।इस दौरान उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा,बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद रहेंगी। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस लखनऊ से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने ये दावा किया है कि शत्रुघ्न हमारी पार्टी के नेता हैं और ऐसे में उनकी पत्नी के खिलाफ हम प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।


नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है


गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, जबकि वोटिंग 6 मई को होगी। आज ही लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है।


बीजेपी का मजबूत किला है लखनऊ


लखनऊ लोकसभा सीट पर पिछले 28 साल से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और उसमें भी लंबे समय तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 1991, 1996,1998,1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से बाजपेयी विजयी रहे थे। 2009 में यहां से लाल जी टंडन जीते और 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीतें।