Shravasti: सरकारी स्कूल में लगा गंदगी का अंबार, शिकायत पर बच्चों को ही निकाला बाहर, अब प्रशासन ने उठाया ये कदम
Shravasti: श्रावस्ती जिले के लखाही बेनी नगर में बने उच्च विद्यालय में न पीने के पानी का इंतजाम है और न ही शौचालय का, हालत ये कि जब बच्चों इसकी शिकायत की तो उन्हें स्कूल से भगा दिया गया.
Shravasti: यूपी में जहां योगी सरकार स्कूलों के हालात बदलने का दावा कर रही है वहीं श्रावस्ती जिले के ब्लॉक हरिहरपुर रानी के लखाही बेनी नगर में बने उच्च विद्यालय में गंदगी की अंबार लगा हुआ है. स्कूलों की हालत खस्ता है. न पीने के लिए साफ पानी है और न ही स्वच्छ शौचलय. इस स्कूल में शौचालय टूटा फूटा पड़ा है और साफ पानी का भी इंतजाम नहीं है. लापरवाही का आलम ये है कि जब बच्चों ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने बच्चों को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.
स्कूल में गंदगी का लगा अंबार
खबर के मुताबिक श्रावस्ती के लखाही बेनी नगर में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार है. चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास लगी है तो वही स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के लिए यहां पर पीने का पानी तक नही है.।यहां एक अदद नल है वो भी खराब पड़ा है. दूसरी तरफ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बच्चों का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक से की तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने बच्चों को स्कूल से भगा कर बाहर का रास्ता दिखा.
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
बच्चों का आरोप है कि हेड मास्टर ने कहा है कि अगर पानी पीना है तो अपने अपने घर वापस जाओ. वहीं दूसरी ओर आरोप है कि हेड मास्टर स्कूल से गायब रहते हैं और स्कूल बंद होने से पहले अपनी हाजिरी लगा देते हैं. ऐसे में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भविष्य राम भरोसे चल रहा है. स्कूल में हो रही इस लापरवाही की वजह से यहां शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभु राम चौहान ने मामले की जांच का भरोसा दिया और कहा कि अध्यापक का वेतन रोक दिया गया है उचित कार्रवाई की जायगी.
ये भी पढ़ें-
Hapur Crime: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद
लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी का मामला, अश्लील बातें रिकॉर्ड कर युवक को किया ब्लैकमेल