अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की धनोरा तहसील के गांव में शीशोवाली के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावों की ग्रामीण पोल खोलेने का दावा कर रहे हैं.
एक ही गांव में दो दर्जन से ज्यादा वायरस बुखार के मरीज हैं. चार महीने से गांव में कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. न ही दो हजार की आबादी वाले इस गांव में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने कोई स्वास्थ्य टीम पहुंची. पूरे गांव में चार महीने पहले केवल 20 लोगों को वैक्सीन लगी थी.
गंगा का बढ़ता स्तर बना खतरा
आपको बता दें कि गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण यह गांव बाढ़ की चपेट में था और जब पानी सूखता है तो इन गांव में भयंकर बीमारी देखने को मिलती है. इन्हीं भयंकर बीमारियों से इस वक्त गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी उनके गांव नहीं पहुंचा है ना ही कोई कैंप लगा है. स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावे, देखने को मिले हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई गांव में रात के समय में बीमार हो जाता है तो इलाज भी नहीं मिल पाता. ग्रामीण वायरस बुखार के खौफ के साए में जी रहे हैं. अमरोहा में लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जहां 23 आशंकित डेंगू के मरीज मिले हैं. अब तक जिले में 19 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
जब इस विषय में अमरोहा सीएमओ संजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम गांव गांव जाकर जांच कर रहे हैं और आप के माध्यम से हमें पता चला है कि जिन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची टीम भेजने का काम करेंगे.