UP News: उत्तर प्रदेश के गरीबों को अगले एक साल तक मिले मुफ्त राशन, योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया यह फैसला
Lucknow News: इससे पहले केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को 81 करोड़ से अधिक पात्र गरीबों को खाद्य सुरक्षा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया था. मुफ्त राशन दिसंबर 2023 तक दिया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने प्रदेश में अंत्योदय योजना (Antyodaya Yojana) को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान इस योजना के लाभार्थियों को एक साल तक निशुल्क खाद्यान्न (Free Food Grain) उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 दिसंबर को देश के 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया था.
कब से कब तक मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक यह योजना एक जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक की अवधि के लिए सभी पात्र परिवारों पर लागू होगी. इस योजना के पात्र लोगों को सरकार की ओर से चावल, गेहूं और मोटा अनाज मुफ्त में दिया जाता है. अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न हर महीने मुफ्त दिया जाता है.
केंद्र सरकार का फैसला
इससे पहले केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को गरीबों को खाद्य सुरक्षा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया था.इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को केंद्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट में समाहित करने का फैसला किया था. पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र लोगों को पांच किलो राशन और अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो राशन मिलता है. यह व्यवस्था दिसंबर 2023 तक के लिए होगी. इस पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके बाद से 81.35 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की इस पहल का स्वागत किया था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम' के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिसंबर, 2023 तक मुफ्त अनाज प्रदान करने का निर्णय अभिनंदनीय है.इस कल्याणकारी निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.''
ये भी पढ़ें