कानपुर: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को मिली घटिया पीपीई किट, प्रशासन ने सभी बैग वापस किये
कोरोना महामारी से बचाव के लिये पीपीई किट की अहमियत को कोई नकार नहीं सकता. वहीं, कानपुर में कोरोना संक्रमण के इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ के लिये घटिया क्वालिटी की पीपीई किट देने का मामला सामने आया है.
कानपुर: कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को घटिया पीपीई किट दिए जाने के कई मामले सामने आए. इस बीच कानपुर मेडिकल कालेज में भी घटिया पीपीई किट दिए जाने का मामला सामने आया है. अब कानपुर मेडिकल कालेज में जेम पोर्टल के द्वारा लिये गये मृतकों के लिए कफन बैग में घालमेल की बात सामने आई है. दरअसल घटिया क्वालिटी के कफन आने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने उसे रिजेक्ट कर दिया है और फिर से टेंडर के द्वारा अच्छी गुणवत्ता के कफन मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कानपुर मेडिकल कालेज की वाइस प्रिंसिपल रिचा गिरी ने जानकारी देते हुये बताया कि शुरुआती दौर में टेंडर प्रक्रिया के द्वारा लगभग 800 रुपये की कीमत से कफन मंगाए जा रहे थे, लेकिन शासन के द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी सामान आना है वो जेम पोर्टल के माध्यम से लिया जाएगा. जिसे लेकर पोर्टल पर डिमांड डाली गई थी.
वापस किये गये बैग
पोर्टल में थ्री लेयर बैग की डिमांड की गई थी, लेकिन जिसके लिए 479 रुपये में सबसे कम दाम का टेंडर आया और उनसे 200 बैग की सप्लाई आयी, लेकिन जब इन बैगों को देखा गया तो बहुत ज्यादा घटिया क्वालिटी के थे, जिसके बाद सारे बैग को वापस कर दिया गया और आगे के लिए जो बैग हैं, उसकी डिमांड डाली गई है और तब तक लिये जैसे अभी तक टेंडर प्रक्रिया से बैग आ रहे थे, उसी तरह लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.