देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में अनारक्षित श्रेणी के गरीब छात्रों को अब सरकारी विश्वविद्यालयों तथा डिग्री कॉलेजों में प्रवेश में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में इस आशय का आदेश कल प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) आनंद बर्धन द्वारा जारी किया गया। राज्य में अनारक्षित श्रेणी के गरीब छात्रों को सरकार द्वारा संचालित आधा दर्जन विश्वविद्यालयों, 104 डिग्री कॉलेजों तथा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त 15 डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के समय आरक्षण का लाभ मिलेगा।


बर्धन ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों तथा डिग्री कॉलेजों के प्रशासकों को आदेश लागू करने को कहा है। गौरतलब है कि सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को केंद्र ने 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। इसे देश के अलग-अलग राज्यों में भी धीरे धीरे लागू किया जा रहा है। इस साल मेडिकल की पढ़ाई के लिये होने वाले दाखिले में भी ईडब्ल्यूएस के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण का फायदा छात्रों को दिया गया है।