1.

हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) देर रात करीब एक बजे हादसे का शिकार हो गई। कानपुर से थोड़ा दूर रूमा गांव के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें चार कोच पूरी तरह पलट गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा कपलिंग टूटने की वजह से हुआ है।

2.

ट्रेन हादसे को लेकर एबीपी गंगा के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है। खबर के मुताबिक, हादसे कपलिंग टूटने से नहीं बल्कि एक किलोमीटर पहले ज्वाइंट टूटने के कारण हुआ था।

3.

हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारी ने बाताया कि हादसे में 14 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 11 यात्रियों को घर भेज दिया गया, जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

4.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है। सीएम ने दुख व्यक्त करते हुये जिले के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उपचार देने तथा घटना के कारण फंसे यात्रियों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

5.

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर तुरंत यात्रियों को ट्रेन से निकाला गया। राहत व बचाव कार्य खत्म हो गया है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ की 45 टीमें भी लगी रही।

6.

ट्रेन हादसे की जांच एटीएस की टीम करेगी। जांच के लिए टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है। एटीएस चीफ ने इस बाबत एक रिपोर्ट भी मांगी है। बताया जा रहा है कि टीम टेरर एंगल से भी इस हादसे की जांच करेगी।

7.

16 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 28 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रद्द हुए ट्रेनें- 64598 फतेहपुर-कामपुर मेमो, 64594 कानपुर-फतेबपुर मेमो, 64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमो, 64592 कानपुर-सूबेदारगंज मेमो, 22442 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी, 22441 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी, 14110 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी, 14109 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी, 14102 कानपुर-प्रयागराज, 14101 प्रयागराज- कानपुर, 51804 कानपुर- झांसी हैं।

8.

कानपुर सेंट्रल से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए भेजा गया है। गाड़ी के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुबह 5.45 बजे नई दिल्ली भेजा गया।

9.

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर इस प्रकार है- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660, मिर्जापुर- 05442220095, प्रयागराज- 05321072, फतेहपुर- 051801072 और 05280222025, कानपुर- 05121072 और 05122323015

10.

इलाहाबाद जोन के डीआरएम ने बताया कि हावड़ा-दिल्ली अप लाइन का काम होने में समय लगेगा। अप लाइन में मरम्मत के चलते डाउन लाइन को भी बंद किया जाएगा। हादसे के कारण की जांच के लिए सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है।