कुछ समय पहले तक ऐसा माना जाता था कि, अगर किसी एक्ट्रेस ने शादी कर ली तो उसका करियर खत्म हो जाएगा। वहीं कुछ हसीनाएं इंडस्ट्री में ऐसी भी हैं जिन्होंने करियर की ऊचाइंयों को छूना शुरू किया तभी शादी कर ली। तो आइए आज हम आपको इस स्टोरी में उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने किसी हीरो से शादी ना करके फिल्मी दुनिया से बाहर शादी की है।



इस लिस्ट में आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं असिन (Asin) का नाम भी शामिल है। असिन ने फिल्मों में लगभग हर बड़े स्टार के साथ रोमांस किया लेकिन असल जिन्दगी में उनका दिल एक बिजनेसमैन पर आया। असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से शादी की। राहुल वाईयू टेलीवेंचर्स और माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स के को-फाउंडर हैं (founder of Revolt Motors, YU Televentures and the co-founder of Micromax Informatics)



बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस जिन्होंने 90 और उसके बाद के दशक में करोड़ों दिलों पर राज किया। हम यहां जूही चावला (Juhi Chawla) की बात कर रहे हैं। जूही ने उद्योगपति जय मेहता (Jai Mehta) से शादी की।


यह भी पढ़ेंः


39 साल बाद Shahrukh Khan ने किया खुलासा, ICU में भर्ती अपनी मां से कही थीं ये बुरी बातें


सलमान खान की वान्टेड गर्ल यानि आयशा टाकिया (Ayesha Takia) तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने अपनी क्यूटनेस से ना जाने कितने दिलों को घायल किया। आयशा ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहा आजमी (Farhan Azmi) से शादी की। हांलाकि फरहान पॉलिटिक्स में नहीं बल्कि रेस्तरां के कारोबार में हैं।



इस लिस्ट में बॉलीवुड की हॉट डीवा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम तो होना ही था। जिन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra)से शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नि हैं। राज कुंद्रा इंडिया के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।


यह भी पढ़ेंः


क्या आप इन तस्वीरों को देखकर पहचान सकतें हैं कौन है ये स्टार?


सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने भी एक होटल बिजनेसमैन से ही शादी की। सेलिना के पति का नाम पीटर हैग (Peter Haag) है। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। पीटर एम्मार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग हैं।