कौन से सीन को शूट करने के बाद कई घंटों तक रोती रही थीं Ramayan में कैकेयी का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस
लॉकडाउन की वजह से 90 के दशक के दूरदर्शन चैनल के बहुत से सुपरहिट सीरियल एक बार फिर दर्शकों का मनोरजंन करने के लिए वापस आ गए हैं
इन दिनों पूरे देश में कोरोनावायर की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट की दुनिया भी पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं। ऐसे में लोगों के ना तो टीवी सीरियल्स के आगे के एपिसोड देखने को मिल रहे हैं और ना ही कोई नई फिल्म ही। इसी के चलते घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन चैनल के सुपरहिट सीरियल एक बार फिर दिखाए जा रहे हैं। जिनमे 90 के दशक में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो रामायण भी शामिल है। लोगों में इस शो के लिए पहली सी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है जिसका अंदाजा आप इसी के लगा सकते हैं कि पहले ही हफ्ते में इस धार्मिक शो की टीआरपी टॉप पर पहुंच गई।
अब टीवी पर Ramayan शुरू हुई है तभी से इस शो से जुड़े तमाम कलाकार भी एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस शो की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर हो रहा है। जिसे करने के बाद रामायण (Ramayan) में कैकेई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पद्मा खन्ना (Padma Khanna) घंटों तक रोती रहीं थीं। इतना ही नहीं शो के डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand) भी खुद अपने आंसू नहीं रोक पाए थे।
खबरों की मानें तो इस बात का खुलासा पद्मा खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। पद्मा ने बताया था कि- 'रामायण' का कोप-भवन वाला सीन शूट हो रहा था, जिसे लेकर उन्होंने पहले से ही खूब तैयारी कर ली थी। सेट पर हर किसी को पता था कि ये एक बेहद इमोशनल सीन होने वाला है, लेकिन वहां किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसे शूट करने के बाद पद्मा खन्ना की ऐसी हालत हो जाएगी। दरअसल होना ये था कि इस सीन में राजा दशरथ से कैकई काफी बुरी तरह नाराज हो जाती हैं और कोप भवन में चली जाती हैं। पद्मा बहुत गजब की एक्ट्रेस थीं कि सीन शुरू होते ही अपनी एक्टिंग से उन्होंने इस में जान डाल दी। लेकिन डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी पद्मा घंटों रोती रहीं। जिसके बाद खुद रामानंद सागर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।