Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के बापूजी असली जिन्दगी में बेटे जेठालाल से हैं इतने साल छोटे
टीवी का सबसे पॉपुलर और दर्शकों का पसंदीदा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के हर किरदार सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं
टीवी का सबसे पॉपुलर और हर किसी का फेवरेट शो जिसने पिछले 11 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी उस सीरियल का नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah). ये टीवी शो टीआरपी की लिस्ट में सालों से टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहता है। इस शो की खासियत यही हैं कि इसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है। वो कहते हैं ना मजा सब के साथ आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में जेठालाल के बापूजी का किरदार निभाने वाले यानि चंपक चाचा की उम्र उनके ऑनस्क्रीन बेटे से भी कम है।
आपको बता दें कि चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अमित भट्ट है जो असल जिंदगी में सिर्फ 47 साल के हैं यानि अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से 4 साल छोटे हैं। जी हां सीरियल में बड़े बुजुर्ग की भूमिका अदा करके हर किसी को हसाने वाले अमित भट्ट असल जिन्दगी में रील लाइफ से एकदम अलग हैं।
टीवी में हमेशा धोती-कुर्ता पहने दिखाई देने वाले बापूजी को रीयल लाइफ में देखकर आप उन्हें पहचान नहीं सकेंगे। उनके सोशल मीडिया अकाउंट की इन तस्वीरों को देखकर कोई भी कह सकता है कि रीयल लाइफ में बापूजी काफी मार्डन हैं। वहीं कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से इन दिनों अमित भट्ट भी बाकी लोगों की तरह अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं।