ये 5 पॉपुलर TV शो, अब Digital Platforms पर मचा रहे हैं धूम
दिन दिनों हर जगह डिजिटल प्लेटफार्म का ही बोल बाला है। इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते अब, टीवी के मशहूर शो भी वेब की दुनिया में धूम मचाने के लिए आ गए हैं।
![ये 5 पॉपुलर TV शो, अब Digital Platforms पर मचा रहे हैं धूम Popular TV Shows now On Digital Platform including Jamai Raja 2.0 and Ishaq Subhan allah ये 5 पॉपुलर TV शो, अब Digital Platforms पर मचा रहे हैं धूम](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/22090242/voot-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। ये तो हम सभी जानते हैं कि, डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी भी कंटेंट को सेंसरशिप की जरुरत नहीं पड़ती। शायद इसी लिए अब टीवी के शो भी डिजिटल प्लेटफार्म पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ वेब की दुनियी में लोगों को ज्यादा बेहतर कंटेंट देखने और बनाने की छूट मिलती है। अब इस बदलाव में डिजिटल प्लेटफार्म में कुछ नए टीवी शो की शुरुआत हो रही है, तो वहीं कुछ पॉपुलर टीवी शो वहीं से शुरू हो रहे हैं जहां से वो टीवी पर खत्म हुए थे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पॉपुलर टीवी शोज को बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब डिजिटल प्लेटफार्म का रुख कर लिया है।
Sarabhai vs Sarabhai Take 2- बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह और रत्ना पाठक का पॉपुलर टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई वेब की दुनिया में दस्तक दे चुका है। जब शो के मेकर्स से पूछा गया कि, आपने टीवी छोड वेब में क्यों आना चाहा तो इसपर उनका कहना था कि, हम इस शो को नया रूप देना चाहते थे। साथ ही वेब में शो के कंटेंट को बिना किसी रोक-टोक के दिखा सकते हैं, जबकि टीवी में कई तरह की बंदिशें आती हैं। अब ये शो Hotstar पर आपको गुदगुदाने के लिए आ चुका है।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood BreakUps: क्यूँ Ranbir Kapoor और Katrina Kaif ने किया 6 साल तक प्यार लेकिन फिर भी कम रहा एतबार
Jamai 2.0- रवि दुबे और निया शर्मा स्टारर टीवी का मशहूर शो जमाई राजा 2.0 को भी एक नए टच के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। वहीं शो की टीम का कहना है कि, वेब और टीवी के जमाई राजा 2.0 में केरेक्टर्स के नाम के अलावा कुछ भी एक जैसा नहीं है। टीवी की तरह ये शो ZEE5 पर भी खूब धमाल मचा रहा है।
Crime Patrol- अभी हाल ही में टीवी पर क्राइम पेट्रोल बंद हुआ है। सोनी लिव एप के हैड ऑफ कंटेंट अमोघ दुसाद का कहना है कि, क्राइम पेट्रोल एक ऐसा शो है जिसे, हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। इसीलिए इस शो को तमिल के दर्शकों के लिए फिर से बनाया गया। जी हां अब क्राइम पेट्रोल तमिल भाषा में वेब की दुनिया पर राज कर रहा है।
Ishq Aaj Kal- आपको बता दे कि इश्क आज कल, अदनान खान और ईशा सिंह के मशहूर शो इश्क सुभान अल्लाह Ishq Subhan Allah के आगे की कहानी है। शो के मेकर्स चाहते थे कि, वो टीवी के इन कलाकारों के साथ इसकी आगे की कहानी को वेब में दिखाएं। ये शो ZEE5 पर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Abram को पानी पीता देख Juhi Chawala को क्यों आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर खींच रही हैं Shahrukh के कान
"Silsila Badalte Rishton Ka" Season 2 - शक्ति अरोड़ा, दृष्टि धामी और अदिती शर्मा स्टारर सिलसिला बदलते रिश्तों का को टीवी पर बंद कर दिया गया है। लेकिन अब शो के मेकर्स ने इसकी कहानी आगे बढ़ातें हुए वेब की दुनिया में कदम रख दिया है। जिसका कंटेंट थोड़ा बोल्ड रखा गया है। इस शो को आप Voot पर कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)