यूपी: कानपुर में भारी बारिश से गिरा 100 साल पुराना मकान, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत
ये हादसा मूलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के हटिया बाजार में हुआ है. बारिश के चलते यहां एक मकान गिर गया. ये मकान 100 से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश का कहर देखने को मिला है. जिले में कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण एक जर्जर मकान गिर गया. मलबे में दबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा मूलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के हटिया बाजार में हुआ है. बारिश के चलते यहां एक मकान गिर गया. ये मकान 100 से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. मकान की हालत काफी खराब थी. हादसे की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया. बचाव कार्य के लिए आर्मी जवान भी जुटे हैं.
#UPDATE: Two bodies recovered under the debris at the site where portion of a four-storey building collapsed in Mulganj Police Station area in Kanpur following rainfall last night. https://t.co/5bJDMKxn2B pic.twitter.com/iE2ymXSabq
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2020
दो लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. कानपुर सिटी एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मलबे के नीचे एक महिला और लड़की के फंसे होने की आशंका है. मलबे से अभी तक दो शवों को निकाला जा चुका है. राहत व बचाव का कार्य जारी है.
मलबे में दबी महिला और बेटी बताया जा रहा है कि एक महिला और उसकी बेटी मलबे में दब गई है. इस मकान में किराय पर रहने वाली महिला मीना (50) व उसकी बेटी प्रीति (18) हादसे के वक्त मकान के अंदर ही काम कर रही थी. सूचना मिलने के बाद डीआईजी समेत आलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. ये भी पढ़ें: