यूपी: एक क्लिक में होगा अपनों का अस्थि विसर्जन, लाइव भी देख सकेंगे, जानें क्या है योजना
अपनों की अस्थि विसर्जन के लिए डाक विभाग ने एक पहल की है. डाक विभाग ने संस्था ओम दिव्य दर्शन के साथ मिलकर अस्थि विसर्जन की ऑनलाइन योजना तैयार की है.
वाराणसी. कोरोना महामारी के चलते कई लोग अपनों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए. कोरोना काल में ऐसा भी देखने को मिला जब श्मशान घाट पर कई दिनों तक अपनों की अस्थियां यूं ही पड़ी रही. उनके अपने तक भी अस्थियों को लेने नहीं आ पाए. इसके देखते हुए डाक विभाग ने नई पहल की है. डाक विभाग ने संस्था ओम दिव्य दर्शन के साथ मिलकर अस्थि विसर्जन की ऑनलाइन योजना तैयार की है.
इस योजना के तहत अब एक क्लिक पर आपके अपनों का अस्थि विसर्जन किया जाएगा. देश के किसी भी कोने से वाराणसी, प्रयागराज, गया, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन हो सकेगा.
लाइव देख सकेंगे अस्थि विसर्जन
ऑनलाइन अस्थि विसर्जन के लिए ओम दिव्य दर्शन वेबसाइट बनाई गई है. इस वेबसाइट पर जाकर अस्थि विसर्जन की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग होने के बाद डाक विभाग की मदद से उन अस्थियों को यथास्थान पहुंचाया जाएगा. फिर पूरे विधि विधान से अस्थि विसर्जन कराया जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप अस्थि विसर्जन को लाइव देखना चाहे तो उसे भी दिखाया जाएगा और बाद में गंगा जल भी भेजा जाएगा.
कोरोना काल में लाखों लोगों के घर उजड़ गए. कोई भी रिश्तेदार अपनों की मुक्ति के लिए कहीं से भी एक क्लिक पर अस्थियों को भेजकर विसर्जन करा सकता है. डाक विभाग की इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं. ये मुहिम एक बड़ी मदद के तौर पर जानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: