Agra News:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में जनता की समस्याओं को लेकर जब जन प्रतिनिधि जनता से मुंह फेर लेते हैं, तो जनता भी उन्हें अपने स्तर से सबक सिखाने की तैयारी में है. ऐसा ही कुछ आगरा में देखने को मिल रहा है. जहां जगह-जगह मूलभूत समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने का ऐलान भी कर दिया है. 


मंत्री और मेयर के लापता होने के पोस्टर लगे


आगरा के शमसाबाद रोड स्थित मित्र पुरम महादेव नगर के लोगों ने सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, आगरा छावनी से विधायक और योगी सरकार में मंत्री जी. एस. धर्मेश और आगरा मेयर नवीन जैन के लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं. साथ ही विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह लोगों की आधारभूत समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान ना देना. मित्र पुरम महादेव नगर के लोगों का कहना है कि, उनके घरों में बरसात का पानी घुस जाता है. इसके साथ ही सीवर का गंदा पानी भी आए दिन बैक मारता है, जिससे उनका घरों में रह पाना मुश्किल हो रहा है. 


कोई नहीं ले रहा है सुध


साथ ही बीमारियां भी फैल रही हैं. ऐसे में जब हर जगह गुहार लगा ली और हमारी समस्याओं का कोई निदान नहीं हुआ तब थक हारकर जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं, क्योंकि वोट मांगने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने हमें भुला दिया है. कोई भी हमारी समस्या की सुध नहीं ले रहा है, यहां तक सीवर के मैनहोल के कवर खराब होने की वजह से आए दिन हादसे हो जाते हैं और कई बार कॉलोनी के लोग चुटहिल भी हो गए हैं.


मकान बिकाऊ है


वहीं, दूसरी तरफ मित्र पुरम महादेव नगर से लगी हुई कॉलोनी रश्मि विहार और गौरव एनक्लेव के लोगों ने "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगा दिए हैं. उनका कहना है कि, उनकी जिंदगी नर्क से बदतर है, इसलिए वह अपना घर बेचकर यहां से जाना चाहते हैं क्योंकि कोई भी उनकी सुनने वाला नजर नहीं आता.


क्या कहना है मंत्री और मेयर का


इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और आगरा छावनी से विधायक जी. एस. धर्मेश का कहना है कि, हम लोग जनप्रतिनिधि होने के नाते लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं और लोगों की समस्याओं का निदान भी जी जान लगा कर करते रहते हैं. मुझे इस पूरे प्रकरण की जानकारी है और मैं जल्द ही कॉलोनी के लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास करूंगा.  वहीं दूसरी तरफ मेयर नवीन जैन का कहना है कि, स्वतंत्रता दिवस के बाद नगर निगम की टीम वहां जायेगी और लोगों की बातों को सुना जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कुछ लोग जो दूसरे दलों के हैं विधानसभा चुनाव नजदीक आते, ही जू इसे राजनीतिक तूल भी दे रहे हैं.


आगरा में जहां विधायक और सांसद सभी सत्तारूढ़ दल बीजेपी के हैं और लोगों द्वारा मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए मंत्रियों के लापता होने के पोस्टर लगाना यह बताता है कि नेता अपनी जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, 16 अगस्त से शुरू होगी BJP की जन आशीर्वाद यात्रा