(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्म तूफान का पोस्टर हुआ जारी, बॉक्सिंग करते दिखेंगे फरहान अख्तर
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म तूफान का नया पोस्टर आउट हो चुका है। फिल्म तूफान 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का नया पोस्टर बड़ा ही धमाकेदार है। फरहान अख्तर की फिल्म तूफान अगले साल 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। तूफान अगल साल गांधी जयंति के मौके पर यानि 2 अक्टूबर 2020 पर होगी। साथ ही सरबजीत, मैरी कॉम, एनएच 10 औक बागी 2 जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले स्टार दर्शन कुमार अब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉक्सिंग पर बनने वाली एक स्पोट्स ड्रामा फिल्म तुफान में विलेन के रोल में नजर आएंगे।
तूफान के नए पोस्टर के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट भी रिवील की गई है। फरहान अख्तर की फिल्म तूफान एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। एक्टर फरहान अख्तर रिंग में खड़े होकर बॉक्सिंग करते दिख रहे हैं। पोस्टर में भले ही फरहान का चेहरा साफ न दिख रहा हो लेकिन उनकी बॉर्डी और मसल्स देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट सकते हैं।
View this post on InstagramDay 1. #ToofanInTheMaking #nerves #excitement #cinemagic #lovemyjob
फिल्म तूफान में फरहान एक्टिंग के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। आपको बता दे, फरहान अख्तर ने इस फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए काफी मेहनत की है। पिछले एक महीने से फरहान इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे और अब फाइनली उन्होंने तूफान की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश का एक साथ ये दूसरा कोलेबोरेशन है इससे पहले दोनों ने भाग मिल्खा भाग में साथ में काम किया था। फिल्म में परेश रावल फरहान अख्तर के कोच की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इन दिनों फरहान अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया था।
फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म एक बॉक्सर की कहानी होगी जिसे बहुत ही भावुक ढंग से पेश किया जाएगा। फिल्म में फरहान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक फैक्ट्री में बॉक्सिंग फैसिलिटी तैयार की गई है और यहां पर कोच के साथ दर्शन औेर दूसरे ऐक्टर्स 7 से 8 घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं। इससे पहले वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ही फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के रोल में नजर आए थे।