पीलीभीत में दबंगों के कारण पलायन को मजबूर हुआ परिवार, घर के बाहर लगाया पोस्टर
UP News: पीलीभीत में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है. उसने घर पर पोस्टर चस्पा कर पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है. मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित गौहनिया गांव का है. पीड़ित परिवार ने दबंगो से परेशान होकर घर से पलायन कर पोस्टर चस्पा कर दिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर इस केस की जांच शुरू की.
दरअसल थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी कुंवरसेन पुत्र सेवाराम ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया. जिसमें सेवाराम ने पड़ोसियों पर जान से मारने की धमकी देने, घर से निकलने पर पाबंदी लगाए जाने और खुलेआम धारदार हथियार लेकर जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाया है. उसके बाद घर का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गांव से पलायन करते हुए गांव छोड़कर जाते हुए वीडियो में नजर आ रहा है. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने पलायन से जुडी ख़बर का संज्ञान लेते हुए दोनो पक्षो के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम गौहनिया निवासी राम स्वरूप पुत्र सेवाराम व कुंवर सेन पुत्र सेवाराम दोनो सगे भाईयो के बीच रास्ते मे भैंस निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था. परिवार के विवाद में कुँवर सेन ने लोगो के बहकावे में आकर पलायन का पोस्टर लगा दिया था, उसे हटवा दिया गया है. मामले में दोनों पक्षो की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बहरहाल इस मामले ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खडे़ किए हैं कि आखिर जब मामला पारिवारिक विवाद का था तो पुलिस को आरोपी पर पहले ही एक्शन चाहिये था लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ, जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार पलायान करने को मजबूर हुआ. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: अखिलेश की घेराबंदी को उतरेंगे जयंत चौधरी के सिपाही, RLD के इस प्लान ने बढ़ाई सपा की टेंशन