Banke Bihari Mandir Vrindavan: मथुरा के वृंदावन आना है और ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने मंदिर जाना है तो जरा मंदिर प्रशासन की अपील को जान लीजिए. अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने से पहले पहनावे को लेकर निर्देश दिए गए है जिसको लेकर बैनर भी लगाए गए है. बैनर में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यह एक धार्मिक स्थल है न कि पर्यटन स्थल है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की मर्यादा को बनाए रखें.
बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है और अपील के बैनर मंदिर जाने वाले रास्तों पर लगाए गए हैं. बांके बिहारी मंदिर में रोजाना देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं जिसमें परिक्रमा संकीर्तन और दर्शन का लाभ श्रद्धालु लेते हैं. अब मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से अपील जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि मंदिर में आने से आने वाले श्रद्धालु पहनावे का विशेष ध्यान रखें.
इन वस्त्रों के साथ प्रवेश पर रोक
मंदिर में प्रवेश करते समय शॉर्ट स्कर्ट, हाफ पैंट, बरमूडा, कटे-फटे जींस, चमड़े की बेल्ट पहनकर न आए. यह एक धार्मिक स्थल है ना कि पर्यटन स्थल. मंदिर की मर्यादा को बनाये रखें. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन को आए. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु पारंपरिक एवं मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करें. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने से पहले ड्रेस कोड को लेकर जारी अपील को आपको जानना चाहिए. वृदांवन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर जाने वाले रास्तों पर बेनर लगाए गए और बैनर में अपील भी की गई है.
ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए देश और दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु वृदांवन आते है. आने वाले श्रद्धालु परिक्रमा करते, कीर्तन करते और ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन का लाभ लेते है. अब मंदिर में प्रवेश करने से पहले मंदिर प्रशासन की अपील पर गौर कीजियेगा. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से अपील के बैनर लगाए गए है जिसमें कहा गया है कि शॉर्ट स्कर्ट, हाफ पैंट, बरमूडा, कटी फटी जींस और चमड़े की बेल्ट लगाकर मंदिर में प्रवेश न करें.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में फिरोजाबाद के होमगार्ड भी करेंगे ड्यूटी, जिले से पहुंचेंगे 250 पुरुष और 10 महिला कर्मी