राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले शुरू हुआ पोस्टरवार
लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट हारने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी पहुंच रहे हैं। लेकिन इससे पहले कांग्रेस कार्यालय के बार कुछ पोस्टर लगाये गये हैं। इनमे मांग की गई है कि हमें न्याय दो।
अमेठी, एबीपी गंगा। राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले ही यहां पोस्टरवार शुरू हो गया है, दरअसल लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज पहली बार राहुल गांधी निजी दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें राहुल गांधी से न्याय की मांग की गई है। इस पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी का संजय गांधी अस्पताल जिंदगी नहीं बल्कि मौत बांटता है।
दरअसल बीते अप्रैल महीने में चुनाव के दौरान मुसाफिरखाना के रहने वाले नन्हे लाल मिश्र को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परिवार का आरोप है कि उनके पास आयुष्मान कार्ड था लेकिन उसके बावजूद अस्पताल ने उन्हें एडमिट नहीं किया था और बाद में नन्हेलाल की मौत हो गई थी ।
चुनाव के दौरान इस मामले ने खूब तूल भी पकड़ा था स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके इस पर तंज भी कसा था, अब इस मामले में डीएम ने जो जांच कमेटी बनाई थी उसने अपनी जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है। उस जांच रिपोर्ट में अस्पताल के तीन डॉक्टरों को सही इलाज ना करने का दोषी भी पाया गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि उन्होंने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी है और आगे की कार्रवाई अब शासन को ही करनी है।
इस बीच गौरीगंज में जिस कॉलेज में राहुल गांधी को मीटिंग करनी है, उसके बाहर भारी बरसात में कांग्रेस कार्यकर्ता लाइन में खड़े हैं। वह अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लगातार यहां जय राहुल के नारे लग रहे हैं। साथ ही साथ यह जवानी है कुर्बान राहुल भैया तेरे नाम... जैसे नारे भी लग रहे हैं। बता दें कि ऐसे ही नारे पहले अखिलेश यादव के लिए भी लगते थे