बरेली: दिल्ली में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान किसान की मौत के मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि किसान की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जानकारी देते हुये कहा कि किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने के चलते हुई, जैसा कि वायरल वीडियो में भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि किसान को अंदरूनी चोटें आई थीं.


गौरतलब है कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा हुई थी. यही नहीं, पुलिस किसानों के बीच टकराव भी हुआ था.





नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था.


प्रदर्शन करते हुये किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया था जिसके चलते किसान की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें.


माघ मेले में आने वाले लोगों के लिये नया सरकारी फरमान, बिना नेगेटिव कोविड रिपोर्ट के होटल में एंट्री नहीं