Prayagraj Roads: बारिश के चलते प्रयागराज की सड़कों पर गड्ढे, आम लोगों के लिए चुनौती बना सुरक्षित चलना
Bad condition of Roads: यूपी के जिलों में बुधवार से बारिश का सिलसिला जो शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, प्रयागराज में भी बारिश के वजह से सड़कें काफी खराब हो गई हैं.
Roads Damaged in Prayagraj due to Heavy rain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सड़कों के निर्माण और गड्ढे भरने की जिम्मेदारी जिस लोक निर्माण विभाग पर है, उसके मंत्री और सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के गृह नगर संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी बारिश में कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे (Potholes) हो गए हैं. हालांकि, दूसरे जिलों के मुकाबले प्रयागराज के शहरी इलाके में सड़कों की हालत बहुत अच्छी है, लेकिन इसके बावजूद कई मुख्य मार्गों पर हुए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं. शहर के करेली इलाके में तो सड़कों पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि, वहां लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है.
सरकार के दो मंत्रियों का इलाका है करेली
यहां सड़कों की हालत ऐसी है कि पता ही नहीं चलता सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क का निर्माण किया गया है. खास बात यह है कि, करेली मोहल्ला सूबे के ताकतवर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और दूसरे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का चुनाव क्षेत्र है. दोनों मंत्री इसी इलाके से वोट लेकर पहले विधायक और फिर मंत्री बने हैं. यहां के लोगों का कहना है कि, सड़कों पर गड्ढे होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है और कई बार तो दो पहिया वाहन सवार गिर जाते हैं.
अन्य शहरों से बेहतर हैं हालात
शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. हालांकि, प्रयागराज शहर में तकरीबन 90 फ़ीसदी सड़कें अच्छी हालत में है और उन पर वाहन तेजी से फर्राटा भरते दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें.
CM Yogi Bijnor Visit: सीएम योगी बिजनौर की जनता को देंगे बड़ी सौगात, खास है 21 सितंबर का ये दौरा