Fatehpur Power Crises: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में लोगों ने उस वक्त जबर्दस्त हंगामा कर दिया जब यहां कई घंटों के लिए बत्ती गुल हो गई. ये मामला फतेहपुर की सदर कोतवाली का है. जहां शुक्रवार को करीब दो दर्जन मोहल्लों में अचानक बिजली चली गई और पूरा इलाका अंधेरे में घुम हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने मुराइन टोला का घेराव कर दिया. लोगों ने एसडीएम को घेरकर बिजली दिए जाने की मांग की.


फतेहपुर के दो दर्जन मोहल्लों में 48 घंटे से लाइट नहीं आ रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा होकर पावर हाउस पहुंच गए और वहां का घेराव किया. लोग ने जल्द से जल्द बिजली मुहैया कराने की मांग की. वहीं एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिजली की समस्या को बहाल किया जाएगा, इसके लिए टीमें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा जल्द ही सभी घरों में लाइट आ जाएगी.


स्थानीय लोगों ने किया हंगामा 


स्थानीय लोगों की मांग है कि उनके घरों में गुरुवार से ही लाइट नहीं आ रही है, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छाया हुआ है. यही नहीं बिजली कटौती की वजह से लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. कई बार जिले के अधिकारियों सहित पावर हाउस में जाकर लाइट दिए जाने की मांग की गई लेकिन बिजली नहीं दी जा रही है, मोहल्लेवासियों ने बताया कि घरों में पानी ना होने की वजह से दर-दर भटक रहे है, जबकि अधिकारियों के यहां लाइट आ रही है लेकिन मोहल्ले वासियों को लाइट नहीं दी जा रही है. 


इस पूरे मामले पर एसडीएम सदर से बात की गई, तो उनका कहना था कि जनपद के कई इलाकों में लाइट नहीं आ रही है. इसे चालू कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है, पानी की व्यवस्था करके करवाई जा रही है, उन्होंने बताया कि लेखपाल सहित आईटीआई के भूतपूर्व सैनिक की मदद ली जा रही है, जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही लाइट चालू करवा लाइट दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कहां हैं माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे? लापता होने के रहस्य से अब तक नहीं उठ सका पर्दा