लखनऊ, एबीपी गंगा। अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा चर्चित रहनेवाला गोमती रिवर फ्रंट की बिजली काट दी गई है। गोमती रिवर फ्रंट पर पांच करोड़ का बिजली की बिल बकाया है। विभाग की मानें तो कई बार बिल जमा करने का आदेश दिया गया लेकिन फिर भी जमा नहीं किया गया, मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। इस इलाके की बिजली आपूर्ति जल शक्ति विभाग के शारदा खंड के हिस्से में आती है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव की सरकार में गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया था। इस पूरे प्रोजेक्ट में घोटाले भी सामने आए हैं। साथ ही योगी सरकार इस घोटाले की जांच के आदेश भी दिये थे।


लखनऊ वासियों के लिये यह घूमने की अच्छी जगह मानी जाती है। फिलहाल यहां अंधेरा है। हालांकि आश्वासन मिला है कि जल्द ही बिजली का बिल जमा कर दिया जाएगा। इसके बाद भी पैसा जमा नहीं हुआ है। राजस्व को लेकर डिवीजन के हर अभियंता मशक्कत करते हैं। ऐसे में यह राशि कैसे नजरअंदाज कर दी जाए। गोमती रिवर फ्रंट घूमने के लिए आए पर्यटकों ने बताया कि बिजली कटी है तो ऐसे में यह रिवर फ्रंट फिर से वीरान हो गया है।