रायबरेली, एबीपी गंगा। यूपी पावर कॉरपोरेशन में हुये पीएफ घोटाले को लेकर जिले में नाराज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। बुधवार को शहर स्थित मंडल कार्यालय और जिले के सभी सातों वितरण खंडों में जोरदार प्रदर्शन हुये। हर जगह पीएफ की धनराशि की सुरक्षा को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठी।


शहर में सिविल लाइंस स्थित विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष एसपी यादव की अगुवाई में अवर अभियंताओं ने सभा की। इसमें अभियंताओं ने घोटाले के दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इसमें उपाध्यक्ष शंभूनाथ, कैलाश यादव, हेमंत कुमार, युद्धवीर, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं वितरण खंड सलोन में बिजली मजदूर संगठन के जिला सचिव स्वप्निल गुप्ता के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नाराजगी जताई।


जिला सचिव ने कहा कि एक साजिश के तहत कर्मचारियों के पीएफ का पैसा निजी कंपनी में लगाया गया है। जबकि इसे राष्ट्रीयकृत बैंक में सुरक्षित रखना चाहिए। इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पदाधिकारियों ने सरकार से मामले में श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग उठाई।